इंदौर (Indore)। देशभर में आज तिरंगा यात्रा (Tiranga Yatra) निकाली जा रही है। मंगलवार दोपहर को भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता (Activists of Bharatiya Janata Yuva Morcha) इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र (Chhatripura police station area) से तिरंगा यात्रा निकाल रहे थे। इसी दौरान वहां असामाजिक तत्वों (antisocial elements) ने यात्रा पर पथराव किया। इसके बाद तिरंगा यात्रा में शामिल डीजे वैन पर पेट्रोल बम फेंका। इस हमले में एक कार्यकर्ता संग्राम सिंह (Sangram Singh) घायल हो गया। हालांकि, युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कुछ समझ पाते इतनी ही देर में हमलावर रफूचक्कर हो गए।
घटना के बाद संगठन के कार्यकर्ता छत्रीपुरा थाने जा पहुंचे और घेराव कर दिया। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर घेराव खत्म कराया। अब पुलिस हमलावरों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
https://youtu.be/JpyJPPcWBaM
बाइक पर सवार होकर आए थे हमलावर
भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं जब इस थाना क्षेत्र के बियाबानी रोड पर वैष्णव स्कूल के सामने से यात्रा निकाल रहे थे, उसी समय ये हमला हुआ। कार्यकर्ताओं का दावा है कि यात्रा के दौरान ही कुछ असामाजिक तत्वों ने पहले यात्रा पर पथराव किया और उसके बाद दो पेट्रोल बम फैंके। युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के मुताबिक, हमलावर एक बाइक पर सवार होकर आए थे और उनकी संख्या तीन थी। इस हमले के बारे में थाना प्रभारी केके शर्मा का दावा है कि आरोपियों की तलाश में इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज चैक किए जा रहे हैं और जल्द ही हमलावरों को खोज निकाला जाएगा। गौरतलब है कि यह इलाका पहले से ही इंदौर शहर के संवेदनशील इलाके में शुमार रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved