नई दिल्ली: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने लाल किले की प्राचीर से राष्ट्र के नाम संबोधन दिया. यह उनका 10वां भाषण (PM Modi Speech) था. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी करीब 89 मिनट तक देशवासियों को संबोधित करते रहे. लाल किले से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भाषण देने के मामले में पीएम मोदी देश के तमाम प्रधानमंत्रियों से आगे निकल चुके हैं.
प्रधानमंत्री मोदी का आज यानी मंगलवार को दिया गया भाषण कुल मिलाकर लगभग 89 मिनट तक चला, जो कि उनका चौथा सबसे लंबा भाषण है. अन्य भाषण 94 मिनट (2016), 92 मिनट (2019) और 90 मिनट (2020) के थे. पिछले 10 वर्षों में पीएम मोदी अब तक 827 मिनट से अधिक समय तक बोल चुके हैं, यानी हर साल औसतन लगभग 83 मिनट. पीएम मोदी ने यह सुनिश्चित किया है कि पिछले 10 वर्षों में, स्वतंत्रता दिवस के भाषण सबसे महत्वपूर्ण राष्ट्रीय संबोधन बन गए हैं. उनके भाषण अब तक के सबसे लंबे, विविध विषय और किसी भी पिछले प्रधानमंत्री की तुलना में अधिक जानकारी से भरे हुए थे.
अन्य प्रधानमंत्रियों जिन्होंने समान या अधिक संख्या में भाषण दिए हैं, वे इस प्रकार हैं:
1. इंदिरा गांधी
कुल भाषण: 16
अवधि: 504 मिनट
औसत अवधि: 31.5 मिनट
2. जवाहरलाल नेहरू
कुल भाषण: 17
अवधि: 400 मिनट
औसत अवधि: 24 मिनट
3.मनमोहन सिंह
कुल भाषण: 10
अवधि: 417 मिनट
औसत अवधि: 42 मिनट
4. अटल बिहारी वाजपेयी
कुल भाषण: 6
अवधि: 177 मिनट
औसत अवधि: 29.5 मिनट
5. पीवी नरसिम्हा राव
कुल भाषण: 5
अवधि: 259 मिनट
औसत अवधि: 52 मिनट
6. राजीव गांधी
कुल भाषण: 5
अवधि: 233 मिनट
औसत अवधि: 47 मिनट
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved