रतलाम (Ratlam)। मध्य प्रदेश में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव (assembly elections) की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। वहीं चुनाव (Election) को देखते हुए सभी दल अपने-अपने हिसाब से तैयारियों में जुटे हुए हैं, जहां कई नेता टिकट की दावेदारी पेश कर रहे हैं तो कई नेताओं का ख्वाब मुख्यमंत्री बनने का है। इस बीच बीजेपी राष्ट्रीय महामंत्री और मध्य प्रदेश के दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) का बड़ा बयान सामने आया है।
मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के आलोट में रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इस दौरान एक मीडियाकर्मी ने कहा कि आप मध्य प्रदेश के आप सीनियर नेता हैं, कार्यकर्ता आपको मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसे आप किस रूप में देखते हैं? यह सुनते ही विजयवर्गीय ने कहा आपके मुंह में घी-शक्कर। यह कहकर विजयवर्गीय ने जोर का ठहाका भी लगाया।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष आलोक शर्मा की ओर से यह कहे जाने पर कि मुस्लिम वोट देने ना जाएं, विजयवर्गीय ने कहा, ‘ऐसा नहीं है, मैं सभी जगह घूमता हैं। गरीब मुसलमान भी भाजपा को प्यार करने लगा है। हमने उत्तर प्रदेश में भी देखा है वहां लोगों ने वोट दिए हैं। मुझे विश्वास है कि जिस तरह मध्य प्रदेश में भी भाजपा की योजना गरीब मुस्लिम तक पहुंच रही हैं, भाजपा को वोट देंगे।’ भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा की भाजपा प्रदेश में एक तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी।
कमलनाथ के हिंदुत्व की राह पर चलने को लेकर पूछे गए सवाल पर विजवर्गीय ने कहा कि नकलन नकल होता है और असल असल होता है। कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से सरकार की योजनाओं और मुफ्त राशन का जिक्र किया तो कुछ महिलाओं ने शिकायत की कि उन्हें राशन नहीं मिल रहा है। कुछ ने कहा कि 5 किलो की जगह 3 किलो राशन ही दिया जा रहा है। इस पर विजयवर्गीय ने कहा कि भाजपा की सरकार में जो भ्रष्टाचार करेगा उसकी जगह जेल होगी। उन्होंने जांच का भरोसा देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री योजना के लाभार्थियों के साथ भ्रष्टाचार करेगा उसे जेल जाना पड़ेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved