बीजिंग (Beijing)। चीन (China) ने अपने सैन्य हथियारों के खेमे को मजबूत करने की दिशा में लेजर हथियार (laser weapon) बना लिया है। चीनी सैन्य वैज्ञानिकों (Chinese military scientists) ने दावा किया है कि उन्होंने एक नया कूलिंग सिस्टम विकसित (New cooling system developed) किया है, जो हाई एनर्जी लेजर को खुद की गर्म किरणों से बचाएगा। इससे लेजर हथियार में इस्तेमाल की जाने वाली हाई एनर्जी बीम को और ज्यादा बढ़ाया जा सकेगा। इसके अलावा लेजर हथियार खुद की गर्मी से जल्दी खराब भी नहीं होगा। इससे पहले हाई एनर्जी बीम से पैदा हुई गर्मी खुद को ही नुकसान पहुंचा रही थी।
हुनान प्रांत के चांग्शा में नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ डिफेंस टेक्नोलॉजी के वैज्ञानिकों के अनुसार नया कूलिंग सिस्टम हाई एनर्जी वाले लेजर के ऑपरेशन के दौरान उत्पन्न होने वाली हानिकारक गर्मी को पूरी तरह से समाप्त कर देगा।
परीक्षण के दौरान खरा उतरा चीनी लेजर
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका में वर्षों से सबसे प्रसिद्ध परियोजनाओं में से कुछ में नेवी एडवांस्ड केमिकल लेजर (एनएसीएल) शामिल है, जो लेजर स्रोत के रूप में ड्यूटेरियम फ्लोराइड का उपयोग करता है। वहीं, मिडिल इन्फ्रारेड एडवांस्ड केमिकल लेजर (एमआईआरएसीएल) जो उन्नत मिड-इन्फ्रारेड रासायनिक लेजर का उपयोग करता है। इसके अलावा टैक्टिकल हाई एनर्जी लेजर (थेल) और स्पेस-बेस्ड लेजर (एसबीएल) जो लेजर स्रोत के रूप में हाइड्रोजन फ्लोराइड का उपयोग करते थे।
इसके अलावा एयरबोर्न लेजर (एबीएल) जो रासायनिक ऑक्सीजन आयोडीन लेजर का उपयोग करता था। युआन की टीम के अनुसार, इन सभी को परीक्षण क्षेत्रों में प्रदर्शित किया गया है। इस दौरान एमआईआरएसीएल ने सुपरसोनिक मिसाइलों को मार गिराया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved