नई दिल्ली (New Delhi)। देश में हर घर तिरंगा अभियान की शुरूआत हो चुकी है। इसी के तहत पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर (Pakistani woman Seema Haider) ने रबूपुरा स्थित अपने घर पर तिरंगा (indian flag) लगाया।
बता दें कि सरहद पार कर भारत आई पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर रविवार (13 अगस्त) को ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में शामिल हुई और अपने घर पर तिरंगा झंडा फहराया. सीमा फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोएडा में रह रही है और उसने अपने पति सचिन के साथ तिरंगा लहराया और देश के स्वतंत्रता दिवस के जश्न का हिस्सा बनी. इस दौरान, सीमा के वकील एपी सिंह भी वहां मौजूद थे उन्होंने बताया कि सीमा बॉलीवुड फिल्मों में काम नहीं करेगी और उसको बॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए जो ऑफर मिला था, वह भी उसने ठुकरा दिया है.
नेपाल के जरिए चार बच्चों के साथ पहुंची थी भारत
सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ भारत आई और उसने नोएडा में रहने वाले सचिन मीना से शादी कर ली. साल 2019 में दोनों की ऑनलाइन गेम पबजी पर मुलाकात हुई थी. इसके बाद, मई, 2023 में वह नेपाल के जरिए भारत पहुंची. 4 जुलाई को जब वह सचिन के साथ शादी के लिए वकील के पास गई तो भारत में अवैध तरीके से घुसने के लिए उसे गिरफ्तार कर लिया गया. उसके साथ सचिन और सचिन के पिता की भी गिरफ्तारी हुई. हालांकि, 2-3 दिन में छोड़ दिया गया.
यूपी पुलिस ने की थी दो दिन पूछताछ
पुलिस को शक था कि कहीं सीमा हैदर को किसी साजिश के तहत तो सरहद पार से नहीं भेजा गया, इसका पता लगाने के लिए 17 जुलाई को पुलिस ने उससे पूछताछ शुरू की. हालांकि, पुलिस को पूछताछ में कोई जासूसी एंगल नहीं मिला इसलिए दो दिन बाद कार्रवाई बंद कर दी गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved