छतरपुर: मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के छतरपुर (Chhatarpur) में हर घर तिरंगा अभियान के तहत मुस्लिम समाज (Muslim Brotherhood) द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. इस कार्यक्रम में उत्साही युवाओं सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए. छतरपुर में आज से शुरू हुए हर घर तिरंगा अभियान (tricolor campaign) के तहत मुस्लिम समाज द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई. जिसमें बड़ी तादाद में युवा और देश भक्ति के गाने के साथ हाथों में तिरंगा लेकर चल रहे थे. तिरंगा यात्रा मुश्किल कुसारी से संकट मोचन ,चौक बाजार, मैन रोड, छत्रसाल चौराहा होते हुए पुलिस लाइन होते नया मोहल्ला से समापन हुई.
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव पर देश भर में 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने की अपील शासन प्रशासन द्वारा की गई है. इसी कड़ी में बालाघाट में तिरंगा यात्रा भी निकाली जा रही है. बालाघाट में भी निकाली गई तिरंगा यात्रा में जिला और पुलिस प्रशासन के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों और आमजन की सहभागिता नजर आई. जिसमें विधायक और ओबीसी आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन, कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा, एएसपी विजय डाबर ने देश भक्ति गीतों पर जमकर ठुमके लगाए.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सीहोर के बुधनी पहुंचे, जहां वे तिरंगा यात्रा का नेतृत्व किया. यह आयोजन सीहोर में हुआ. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा यात्रा निकाली. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तिरंगा यात्रा के बाद संबोधित करेंगे और 1007 करोड़ 22 लाख रुपये के विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का भूमिपूजन करेंगे.
प्रदेश के वित्त मंत्री और कटनी जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा कटनी पहुंचे जहां वे कटनी के मिशन चौक से शुरू हुई तिरंगा यात्रा में शामिल हुए, जिसमें प्रभारी मंत्री के साथ कटनी मुड़वारा विधायक संदीप जायसवाल, विजयराघवगढ़ विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक शामिल हुए. साथ ही महापौर, कलेक्टर सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved