• img-fluid

    कश्मीर में परिवर्तन का संकेत है श्रीनगर की तिरंगा रैली में लोगों की जबरदस्त भागीदारी – उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

  • August 13, 2023


    श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा (LG Manoj Sinha) ने कहा कि श्रीनगर की तिरंगा रैली में (In Tiranga Rally in Srinagar) लोगों की जबरदस्त भागीदारी (Huge Participation of People) कश्मीर में परिवर्तन का संकेत है (Is A Sign of Change in Kashmir) । सिन्हा ने कहा कि रविवार को श्रीनगर में ‘तिरंगा रैली’ में लोगों की जबरदस्त भागीदारी ने उन लोगों को गलत साबित कर दिया है जो कहते हैं कि अनुच्छेद 370 हटने पर कश्मीर में कोई भी राष्ट्रीय ध्वज नहीं उठाएगा।


    सिन्हा पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के उस भाषण की ओर इशारा कर रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया तो कश्मीर में कोई भी राष्ट्रीय झंडा नहीं उठाएगा। श्रीनगर शहर में रविवार को तिरंगा रैली निकाली गई जिसमें सिन्हा भी शामिल हुए।

    सिन्हा ने रैली के दौरान कहा, “आज हर हाथ में तिरंगा है और रैली में जबरदस्त उत्साह है। हर कश्मीरी इसके लिए तरस रहा था। आज की रैली में भारी भागीदारी उन लोगों के लिए कड़ा जवाब है जिन्होंने कभी दावा किया था कि अगर अनुच्छेद 370 हटा दिया गया तो घाटी में कोई भी तिरंगा नहीं उठाएगा।” उन्होंने कहा कि न केवल प्रशासन और पुलिस अधिकारी, बल्कि बड़ी संख्या में श्रीनगर के लोगों को रैली में देखना गर्व का क्षण है। उन्होंने इस बदलाव का श्रेय उन लोगों को दिया जिन्होंने तिरंगे के प्रति सम्मान दिखाने की अपनी जिम्मेदारी समझी।

    पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि तिरंगा यात्रा में स्थानीय लोगों की व्यापक भागीदारी स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सभी मोर्चों पर स्थिति बहुत शांतिपूर्ण है, लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से युवाओं को गुमराह करने की कोशिशें अभी भी जारी हैं। उन्होंने कहा कि आतंकियों की संख्या बहुत कम है और इस साल एलओसी पर सफल ऑपरेशन चलाए गए जिसमें बड़ी संख्या में घुसपैठिए मारे गए।

    Share:

    1891 के सभी शहीदों की याद में देशभक्त दिवस मनाया मणिपुर के लोगों ने

    Sun Aug 13 , 2023
    इंफाल । मणिपुर के लोगों (People of Manipur) ने 1891 के सभी शहीदों की याद में (In Memory of All Martyrs of 1891) रविवार को देशभक्त दिवस (Patriot Day) मनाया (Celebrateed) । मणिपुर के लोगों ने ब्रिटिश सेना की तीन टुकड़ियों के खिलाफ बहादुरी से प्रतिरोध किया। इन्हे 1886 में तत्कालीन महाराजा चंद्रकीर्ति सिंह के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved