• img-fluid

    चुनाव से पहले सीआई सेल के 70 जवानों को हटाया, अंगद के पैर अभी भी डटे

  • August 13, 2023

    • सूचना संकलन करने वालों को हटाना हैरतअंगेज फैसला

    इंदौर (Indore)। चुनाव से पहले सीआई सेल के पूरे शहर के जवानों को हटाना हैरत भरा फैसला लग रहा है, लेकिन थानों में सालों से डटे अंगद के पैरों को पुलिस अधिकारी नहीं हिला पाए। ये राजनैतिक रसूख के चलते थानोंं पर डटे हैं। पुलिस कमिश्नर मकरंद देऊस्कर के आदेश से इंदौर के चारों झोनों के सभी थानों में तैनात सीआई सेल (सूचना संकलन करने वाले पुलिसकर्मियों) को हटा दिया गया है, जिनकी संख्या करीब 70 के आसपास है। चुनाव सिर पर है। ऐसे में इन जवानों को हटाना हैरत वाली बात लग रही है, क्योंकि यही जवान पूरे इलाके की गोपनीय जानकारी डीएसबी को देते हैं। ये जवान बताते हैं कि कहां क्या हो रहा है, कौन सा इलाका कितना संवेदनशील है और कौन हरकत कर सकता है।

    ऐसे में इन्हें हटाना कहीं गलती न हो जाए। हालांकि बाणगंगा, हीरानगर और अन्य थानों में ऐसे भी सीआई सेल के जवान हैं, जो राजनैतिक पहुंच के कारण हटने से बच गए। उधर इंदौर के थानों में ऐसे भी अंगद के पैर की तरह सालों से डटे पुलिस वाले हैं, जो तबादलों के बाद भी नहीं हटते। क्राइम ब्रांच में हृदयेश शर्मा, जितेंद्र मिश्रा, रणवीर, ओमप्रकाश सालों से डटे हैं। हृदयेश के बारे में बताया जा रहा है कि वह तो 8 साल से यहां डटा है। एक बार तबादल हुआ था, लेकिन वापस जुगाड़ कर यहां लौट आया। चंदन नगर में विजय कटारे, लसूडिय़ा में गौतम पाल, बृजेश चौरे, बाणगगंा में मालाकार सिकरवार, शैलेंद्र मीणा सीआई सेल, कोतवाली में शेरू ये ऐसे अंगद के पैर हैं, जिन्हें अधिकारी भी हटाने में सोच रहे हैं।

    Share:

    मध्य प्रदेश में 50% कमीशन खाने वाली भ्रष्ट सरकार है: कांग्रेस नेता जीतू पटवारी

    Sun Aug 13 , 2023
    इंदौर। एमपी (MP) में 50 फीसदी कमीशन वाले कांग्रेस के ट्वीट पर सियासी बवाल मचा हुआ है। इंदौर (Indore) में जहां कांग्रेस नेताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वहीं प्रदेश के अन्य शहरों में भी शिकायत दर्ज कराने का क्रम जारी है। इस मामले में अब कांग्रेस विधायक और पूर्व मंत्री जीतू पटवारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved