img-fluid

चीन-पा‍क सीमा की निगरानी करेगा हेरॉन मार्क -2 ड्रोन, हथियारों से भी होगा लैस

August 13, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । भारतीय (Indian) वायुसेना (Air Force) ने फॉरवर्ड एरिया में हेरॉन (Heron) मार्क -2 (Mark-2) ड्रोन (drone) तैनात कर दिए हैं जो कि एक साथ चीन (China) और पाकिस्तान (Pakisthan) के साथ लगने वाली सीमाओं पर निगरानी (Supervision) कर सकता है। यही नहीं ये ड्रोन हथियारों से भी लैस होंगे।

पाकिस्तान और चीन दोनों की ही तरफ से नापाक हरकतों पर नजर रखने के लिए भारतीय वायुसेना ने अपने लैटेस्ट हेरॉन मार्क 2 ड्रोन तैनात कर दिए हैं। खास बात यह है कि ये ड्रोन मिसाइल से भी लैस हैं और एक बार उड़ान भरने के बाद चीन और पाकिस्तान दोनों ही देशों के साथ लगने वाली सीमाओं की निगरानी कर सकते हैं। वहीं उत्तरी सेक्टर में फॉरवर्ड बेस पर चार हेरॉन मार्क 2 ड्रोन को लॉन्ग रेंज मिसाइल वेपन सिस्टम से लैस करके तैनात किया गया है।


ये ड्रोन सैटलाइट कम्युनिकेशन क्षमता से युक्त हैं ऐसे में काफी दूर से भी इन्हें संचालित किया जा सकता है। इसके अलावा ये लेजर टेक्निक से दुश्मन के ठिकानों को चिह्नित करने में सक्षम हैं जिससे कि फाइटर एयरक्राफ्ट लॉन्ग रेंज वेपन का इस्तेमाल करके इन्हें ध्वस्त कर सकें। यह ड्रोन इतना शक्तिशाली है कि एक ही जगह से पूरे देश पर नजर रख सकता है। ड्रोन स्क्वाड्रन के कमांडिंग ऑफिसर पंकज राणा ने कहा, एक ही उड़ान से कई अभियान चलाए जा सकते हैं। यह इंटेलिजेंस, सर्विलांस और टारगेट तीनों काम कर सकता है।

उन्होंने कहा कि यह ड्रोन 24 घंटे निगरानी करने में सक्षम है। यह ड्रोन किसी भी मौसम में संचालित किया जा सकता है और यह अपना काम करने में सक्षम है । यह एयरफोर्स में सबसे बड़ी अनमैन मशीनरी है। इसके अलावा इन ड्रोन को अलग-अलग तरीके के हथइयारों से लैस किया जा सकता है जिसमें एयर टू ग्राउंड मिसाइल, एंटी टैंक वेपन और बम शामिल हैं। एक पायलट ने बताया कि हेरॉन के नए वर्जन पुराने से काफी बेहतर हैं।

अधिकारियों ने कहा, हेरॉन मार्क 2 जीरो से नीचे तापमान होने पर भी काम कर सकता है। यह वायुसेना की बड़ी मदद करने वाला है। भारतीय वायुसेना प्रोजेक्ट चीता पर काम कर रही है। इसके तहत लगभघ 70 ड्रोन को हथियारों से लैस किया जाना है। इसके अलावा भारतीय सेना को 31 प्रीडेटर ड्रोन भी मिलने वाले हैं जो कि नौसेना की बड़ी मदद करेंगे। भारतीय नौसेना के पास इस तरह के 15 ड्रोन होंगे। इसके अलावा 8-8 ड्रोन अन्य सेनाओं को दिए जाएंगे।

Share:

जेनेरिक दवाएं लिखना अनिवार्य, ऐसा ना करने वाले डॉक्टर्स पर होगी सख्‍त कार्रवाई

Sun Aug 13 , 2023
नई दिल्‍ली (New Dehli) । राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने सभी डॉक्टर्स (doctors) को लेकर नए नियम (Rule) जारी किए हैं. अब सभी डॉक्टर्स को जेनेरिक (Generic) दवाएं लिखनी होंगी, ऐसा ना करने पर उनके प्रैक्टिस (Practice) करने का लाइसेंस (License) भी एक अवधि के लिए सस्पेंड किया जा सकता है. सरकार का कहना है […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved