• img-fluid

    बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने होम और कार लोन की दरें 0.20 फीसदी तक घटाईं

  • August 13, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने होम और कार लोन की ब्याज दरों में 0.20 फीसदी तक की कटौती कर ग्राहकों को बड़ी राहत दी है। इसके अलावा बैंक ने प्रसंस्करण शुल्क को शून्य करने का ऐलान किया है। नई दरें 14 अगस्त से प्रभावी होंगी।


    बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने शनिवार को बताया कि होम और कार लोन की ब्याज दर में 0.20 फीसदी तक की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद होम लोन अब 8.50 फीसदी पर उपलब्ध होगा। इसी तरह कार लोन 0.20 फीसदी सस्ता होने के बाद अब 8.70 फीसदी हो जाएगा। बैंक ने बताया कि कम ब्याज दरों और प्रसंस्करण शुल्क में छूट के दोहरे लाभ से ग्राहकों को वित्तीय बोझ कम करने में मदद मिलेगी।

    उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इसी हफ्ते अपनी मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक के बाद लगातार तीसरी बार नीतिगत ब्याज दरों को यथावत रखा है। हालांकि, कुछ बैंकों ने आरबीआई के इस फैसले के बाद कोष की सीमांत लागत आधारित (एमसीएलआर) लोन दर में 0.10 फीसदी तक की वृद्धि की है।

    Share:

    जुलाई में खुदरा महंगाई दर 6% से ज्यादा रहने की आशंका, सोमवार को जारी होगा डेटा

    Sun Aug 13 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) पर आधारित (Consumer Price Index (CPI) based) खुदरा महंगाई दर (Retail inflation) जुलाई महीने (month of July) में छह फीसदी से ज्यादा (expected more than six percent) रहने की आशंका है। आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि सब्जियों और खाद्य पदार्थों की की कीमतों में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved