फ्लोरिडा (Florida)। भारत क्रिकेट टीम (India cricket team) ने वेस्टइंडीज (West Indies) को चौथे टी20 मैच (fourth T20 match) में नौ विकेट (Defeated nine wickets) से मात दी है। इस जीत के साथ पांच टी20 मैचों की श्रृंखला (Series of five T20 matches) अब 2-2 की बराबरी (equal to 2-2) पर आ गई है। भारत के लिए सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) और यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने पहले विकेट के लिए 165 रन की साझेदारी कर टीम के जीत की मजबूत नींव रखी। यशस्वी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
भारतीय टीम के सामने जीत के लिए कैरेबियाई टीम ने 179 रन का लक्ष्य रखा था। इस विशाल लक्ष्य को भारतीय टीम ने तीन ओवर शेष रहते 17 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत के लिए दोनों सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने अर्धशतक जड़ा। यशस्वी 84 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि शुभमन गिल 77 रन के निजी योग पर आउट हो गए। आखिर में तिलक वर्मा 7 रन बनाकर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज के लिए एकमात्र सफलता रोमारियो शेफर्ड के नाम रही।
इससे पहले, वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 178 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए शिमरॉन हेटमेयर ने 61, साई होप ने 45, काइल मेयर्स ने 17 और ब्रेंडेन किंग ने 18 रन का योगदान किया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह ने 3 और कुलदीप यादव ने 2 विकेट झटके। जबकि अक्षर पटेल, यजुवेंद्र चहल और मुकेश कुमार को एक-एक सफलता मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved