इंदौर। नगर निगम कमिश्नर (Municipal Commissioner) ने विभिन्न विभागों का प्रभार संभाल रहे अपर आयुक्तों के कार्यों में नए सिरे से विभाजन किया है। कई पुराने अपर आयुक्तों से महत्वपूर्ण विभाग लेकर नए अपर आयुक्तों को सौंपे हैं। कुछ अपर आयुक्तों (Additional Commissioners) को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई है।
अब तक काफी समय से गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ और अन्य विभागों का कामकाज देखने वाले अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर के कई विभाग नए अपर आयुक्त मनोजकुमार वर्मा को सौंपे गए हैं, वहीं एक और नए अपर आयुक्त मनोज चौरसिया को जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन शाखा, रैनबसेरा, रामरोटी योजना, लोकसेवा गारंटी संबंधित समुचित कार्य, गोशाला, जनगणना और आर्थिक गणना के प्रभार वाले कार्य सौंपे हैं। स्मार्ट सिटी के सीईओ दिव्यांकसिंह को रीजनल पार्क का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर को पीएम स्वनिधि योजना, लाड़ली बहना योजना का अतिरिक्त दायित्व दिया गया है। इससे पहले अपर आयुक्त आईएएस अभिलाष मिश्रा को भी जल यंत्रालय और राजस्व विभाग की महत्वपूर्ण कमान सौंपी गई है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved