• img-fluid

    Jio लॉन्च करने वाला है देश का सबसे सस्ता 5G Phone! मिलेंगे ये फीचर्स

  • August 11, 2023

    नई दिल्ली: Jio भारतीय मार्केट (Indian market) में नए स्मार्टफोन लॉन्च (new smartphone launch) करने की प्लानिंग कर रहा है. रिपोर्ट्स की मानें तो रिलायंस इस महीने के आखिर में एक annual AGM इवेंट कर सकता है. इवेंट से पहले एक BIS लिस्टिंग से पता चला है कि दो नए फोन पर काम चल रहा है. अफवाहों की मानें तो फोन में बड़ी स्क्रीन, शानदार कैमरा और तगड़ी बैटरी मिल सकती है. आइए जानते हैं हम क्या उम्मीद कर सकते हैं…

    उम्मीद की जा रही है कि कंपनी 28 अगस्त को AGM इवेंट कर सकता है. कुछ दिनों पहले जियो फोन को लेकर कई लीक्स और अफवाहें सामने आई थीं, लेकिन बीआईएस की नजर इन लीक को और पुख्ता कर देती है. टिपस्टर मुकुल शर्मा ने ट्वीट में डिटेल्स को शेयर किया है. लिस्टिंग की मानें तो जियो फोन का प्रोडक्शन नोएडा में होगा.


    दो मॉडल्स पर काम चल रहा है, जिनके मॉडल नंबर JBV161W1 और JBV162W1 हैं. लिस्टिंग में स्पेक्स और कीमत के बारे में कुछ पता नहीं चला है. पहले Jio Phone 5G की इमेज लीक हुई थी, हो सकता है यह फोन उनमें से एक हो. उम्मीद की जा सकती है कि इस महीने के आखिर में लॉन्चिंग की जाएगी. यह भारत का सबसे सस्ता 5जी फोन भी हो सकता है.

    लीक्स की मानें तो फोन में HD+ रिजॉल्यूशन के साथ 6.5-इंच का डिस्प्ले मिलेगा. फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 SoC पर चलेगा. इसको 4GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है. फोन में डुअल कैमरा सेटअप हो सकता है, जिसमें 13MP प्राइमरी सेंसर और सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा हो सकता है.

    Share:

    PM मोदी कल करेंगे संत रविदास मंदिर का शिलान्यास, 100 करोड़ की लागत में हुआ है तैयार

    Fri Aug 11 , 2023
    सागर। मध्य प्रदेश के सागर (Sagar of Madhya Pradesh) में 100 करोड़ रुपये की लागत से संत रविदास का मंदिर (Sant Ravidas Temple) बनाया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) शनिवार को इस मंदिर का शिलान्यास करेंगे। उनके प्रस्तावित मध्य प्रदेश दौरे से एक दिन पहले इस मंदिर का थ्री-डी मॉडल भी सामने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved