img-fluid

10 साल में 123 बच्चे हुए गायब थे, इसमें 90 लड़कियाँ शामिल

August 11, 2023

  • पुलिस को एक का भी पता नहीं चला

उज्जैन। उज्जैन जिले में पिछले 10 सालों में 123 बच्चे गायब हुए हैं। यह खुलासा पुलिस विभाग से मिली जानकारी के आधार पर हुआ है। चौकाने वाली बात यह है कि गायब बच्चों में लड़कियों की संख्या लड़कों की संख्या की तुलना में लगभग 3 गुना है। सीएसपी एवं कंट्रोल रूम प्रभारी अनिल मौर्य ने अग्रिबाण को बताया कि पिछले दस सालों में उज्जैन में 100 से ज्यादा बच्चे गायब हुए हैं। गायब हुए बच्चों में 90 लड़कियाँ हैं और 33 लड़के हैं। सभी लापता बच्चों के मामले में गुमशुदगी जिलों के अलग-अलग थानों में दर्ज कराई गई हैं लेकिन कुछ मामलों में तो अभी तक पुलिस को सुराग नहीं मिले हैं। मामले में कानून के जानकारों का कहना है कि पुलिस बच्चों की गुमशुदगी के मामले में परिवार वालों को ही उनकी तलाश का जिम्मा सौंपती है। एक वजह यह भी है कि गुमशुदगी के मामले गंभीर श्रेणी में नहीं आने की वजह से बच्चों की तलाश के लिए पुलिस के पास ज्यादा वक्त नहीं रहता है। बच्चों के लापता होने के मामले में पुलिस को सीधे अपहरण की एफआईआर दर्ज करना चाहिए।


संसद में भी उठा था यह मुद्दा
बता दें कि यह मुद्दा लोकसभा संसद में भी उठाया गया। केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक बच्चे मध्यप्रदेश से गायब हुए हैं। गायब बच्चों की संख्या 61 हजार से अधिक है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक मामले में प्रदेश के जिलों में नंबर वन पर इंदौर नंबर वन पर है। एमपी में सबसे ज्यादा बच्चे यहीं से लापता हुए हैं। इसके अलावा भोपाल, धार, जबलपुर, रीवा और उज्जैन में भी बच्चों के लापता होने के मामले सामने आए हैं। हैरानी की बात यह है कि लापता बच्चों में लड़कियों की संख्या लड़कों की तुलना में 5 गुना अधिक है।

Share:

मुख्तार अंसारी की बहू निखत को मिली SC से जमानत, जेल में पति से मिलने के बाद की गई थी अरेस्ट

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो को शुक्रवार को जमानत दे दी। उन्हें जेल में अपने पति के साथ गैरकानूनी तरीके से मुलाकात के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। अब्बास अंसारी गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के बेटे हैं। जस्टिस एएस बोपन्ना और जस्टिस एमएम सुंदरेश की बेंच ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved