img-fluid

इंदौर में गणेशजी के स्त्री स्वरूप की प्रतिमा बनेगी

August 11, 2023

  •  कहीं मोर पंख के साथ तो कहीं 51 हाथियों पर विराजेंगे बप्पा
इंदौर (Indore)। इंदौर में इस साल पहली बार गणेशजी के स्त्री स्वरूप के दर्शन किए जा सकेंगे। बंगाली मूर्तिकार बंगाली चौराहा स्थित कारखाने में गणेशजी के इस स्वरूप को गढऩे की तैयारी में हैं। इंदौर में इस प्रतिमा की स्थापना गणेश चतुर्थी के वक्त की जाएगी। इसके अलावा कहीं मोर पंख के साथ तो कहीं 51 हाथियों पर विराजे बप्पा इस साल गणेश पंडालों में दर्शन देंगे।
हर साल की तरह इस साल भी बंगाली चौराहा स्थित कारखानों में बंगाली मूर्तिकारों के हाथों मिट्टी की छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाओं का निर्माण शुरू हो गया है। शहर के अलावा मंदसौर तक यहां से ये मिट्टी की प्रतिमाएं स्थापना के लिए ले जाई जाती हैं, जिनके ऑर्डर और निर्माण तीन महीने पहले से ही शुरू कर दिए जाते हैं। शहर के अलग-अलग स्थानों पर स्थापना के लिए इस साल कई अलग-अलग स्वरूप में बप्पा की प्रतिमाओं का निर्माण किया जा रहा है। इंदौर में पाल मूर्तिकार आट्र्स के कारखाने में इस साल पहली बार गणेशजी के स्त्री स्वरूप की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है, जो शहर के एक पंडाल में स्थापित की जाएगी। इसके लिए मूर्तिकारों ने तैयारी शुरू कर दी है। प्रतिमा का निर्माण करने वाले अतुल पाल ने बताया कि ये पहली बार है, जब इंदौर में गणेशजी के स्त्री स्वरूप की प्रतिमा का निर्माण किया जा रहा है। गणेशजी के इस स्वरूप के मंदिर देश में कुछ जगह पर हैं, जहां बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचते हैं।

महाकाल इंटरनेशनल चौराहा पर 15 फीट की प्रतिमा
पिछले 10 साल से इंदौर के अतुल ही महाकाल इंटरनेशनल चौराहा पर स्थापित की जाने वाली मिट्टी की गणेश प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं। पिछले साल 151 छोटी-बड़ी गणेश प्रतिमाओं की स्थापना के लिए यहां प्रतिमा का निर्माण किया गया था। इस साल मोर पंख के साथ गणेश प्रतिमा बनाई जा रही है, जिसका निर्माण शुरू हो गया है, लेकिन इसे गणेश स्थापना के एक हफ्ते पहले पूरी तरह तैयार किया जाएगा। 15 फीट की प्रतिमा बनाई जा रही है तो दूसरी ओर बियाबानी क्षेत्र में स्थापना के लिए इस साल 51 हाथियों पर विराजे गणेशजी की प्रतिमा बनाई जा रही है। बप्पा के अष्ट विनायक स्वरूप प्रतिमा का निर्माण भी किया जा रहा है, जिसके दर्शन तिलक नगर में हो सकेंगे।

Share:

Ather 450s और Ather 450x ने मारी धमाकेदार एंट्री, कीमत से रेंज तक जानें सबकुछ

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्ली: नया Electric Scooter लेने का है मन तो आप लोगों के लिए Ather Energy ने एक नया मॉडल लॉन्च कर दिया है, Ather 450s के अलावा कंपनी ने Ather 450x को भी अपडेट करते हुए एक नया वेरिएंट उतारा है. कितनी है इन मॉडल्स की कीमत, ड्राइविंग रेंज और फीचर्स? आइए एक-एक कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved