दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को अब इंदौर से दो जगह जोड़ेंगे
इंदौर। केंद्रीय सडक़ परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Union Road Transport and Highways Minister Nitin Gadkari) ने कहा है कि वे इंदौर की ग्रेटर रिंग रोड (Greater Ring Road) (नया बायपास) को लेकर जल्द फैसला लेंगे। फिलहाल यह प्रोजेक्ट मंत्रालय स्तर पर विचाराधीन है। 140 किलोमीटर लंबे नए बायपास के निर्माण की लागत 6000 करोड़ रुपए आंकी गई है, लेकिन स्पष्ट नीति नहीं होने से मंत्रालय में इसे लेकर निर्णय नहीं हो पाया है।
जल्द ही निर्णय लेने का आश्वासन मंत्री ने गुरुवार को सांसद शंकर लालवानी (MP Shankar Lalwani) को दिया। सडक़ परिवहन मंत्री गडकरी को बताया कि यदि इस नई सडक़ को मंजूरी मिलती है, तो यह देश का दूसरा सबसे बड़ा बायपास होगा। मध्यप्रदेश सरकार केंद्र को बायपास के लिए 25 प्रतिशत जमीन मुफ्त देने का ऑफर पहले ही दे चुकी है और अब इस पर मंत्रालय को फैसला लेना है। उल्लेखनीय है कि नया बायपास 140 किलोमीटर लंबा बनने वाला है, जिस पर 6 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।
गोधरा से होकर भी दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को इंदौर से जोड़ेंगे
इस बात पर भी चर्चा हुई कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से इंदौर को दो जगह कनेक्टिविटी मिलना चाहिए। अभी देवास से उज्जैन होते हुए गरोठ तक ग्रीन फील्ड हाईवे बनाकर एक कनेक्टिविटी दी जा रही है, लेकिन इससे केवल दिल्ली तरफ आने-जाने वाले वाहनों को फायदा मिलेगा। यदि इसी तरह की कनेक्टिविटी गोधरा पर भी दे दी जाए, तो सूरत, वडोदरा होते हुए मुंबई आने-जाने वाले लोगों को एक्सप्रेस-वे से होकर गुजरने की सुविधा भी मिल जाएगी। गडकरी ने आश्वस्त किया कि गोधरा में नया रास्ता बनाकर इंदौर के लिए एक और कनेक्टिविटी दी जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved