img-fluid

29 साल पहले रिलीज हुई वो फिल्म, जिसके सेट पर पानी पीने से कतराती थी एक्ट्रेस

August 11, 2023

नई दिल्ली: आज टेक्नोलॉजी जितनी तेजी से बढ़ रही है. उसी हिसाब से सुविधाएं भी लोगों तक तेजी से पहुंच रही हैं. फिल्मी दुनिया में भी कुछ ऐसा ही है. लेकिन पुराने दौर में फिल्मों में काम करना एक्ट्रेस के लिए जितनी मुश्किल होता था, हीरो-हीरोइन के लिए अलग-अलग वैनिटी वैन तो जैसा ख्‍वाब हुआ करता था. जया बच्चन, आशा पारेख समेत कई स्टार्स ये बता चुके हैं कि उनके दौर में कलाकारों की सुविधाओं के बारे में ज्‍यादा सोचा नहीं जाता था, खासतौर से एक्ट्रेसेस को बहुत ही खराब अनुभव से दो-चार होना पड़ता था.

1994 में एक फिल्म आई जिसको करीब 4.5 करोड़ की लागत से बनाया गया था. मल्टीस्टारर फैमिली ड्रामा इस फिल्म को लोगों ने बहुत पसंद भी किया. फिल्म ने 250 करोड़ की बंपर कमाई भी की, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म के जिस सेट पर शूटिंग होती थी, वहीं फिल्म की एक्ट्रेस डर के मारे पानी नहीं पीती थी. कारण जान आप भी कहेंगे…अरे ऐसा कैसे हो सकता है. लेकिन ये बात 100% सच है.

सेट पर पानी पीने से क्यों डरती थीं एक्ट्रेस
हम आपके हैं कौन फिल्म याद है आपको? जिसको आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. एक इंटरव्यू में फिल्म में सलमान खान की ‘भाभी’ बनीं रेणुका शहाणे ने वो खुलासा किया, जिसको सुनने के बाद हर कोई दंग है. उन्होंने बताया कि सेट पर वह पानी पीने से कतराती थीं और ये बात माधुरी दीक्षित ने नोटिस कर ली थी. क्यों वह सेट पर पानी नहीं पीती थीं, इसका खुलासा भी उन्होंने खुद किया.


जब माधुरी से मिली एक्ट्रेस को बहूमूल्य सलाह
रेणुका ने बताया कि फिल्म के सेट पर वॉशरूम नहीं था इसलिए वो शूटिंग के शुरुआती दिनों में पानी पीना अवॉइड करती थीं. ये बात सेट पर माधुरी ने नोटिस कर ली. इसके बाद एक्ट्रेस ने उन्हें वो सलाह दी, जो बहूमूल्य है. इंटरव्यू में रेणुका ने कहा, ‘माधुरी ने मेरे से कहा कि भले ही सेट पर वॉशरूम की परेशानी हो पर फिर भी आप पानी कम मत पीजिए. इससे स्किन प्रॉब्लम हो सकती है. भले ही आप आउटडोर शूट पर हों पर पानी कम मत पीजिए. हम चार महिलाओं को अपने साथ ले जाकर मैनेज कर लेंगे पर पानी कम पीने से स्किन इश्यूज हो जाएंगे.’

2 दिन तक सेट पर एक्ट्रेस ने नहीं पिया था पानी
रेणुका ने आगे बताया कि उस वक्त सेट पर बहुत चुभने वाली लाइट्स यूज की जाती थी और रिफ्लेक्टर्स भी बहुत हार्ड होते थे और कोई पानी ना पिए तो उसको डी-हाईड्रेशन हो सकता था. मेरे लिए माधुरी की यह सलाह बहुत वैल्युएबल थी, क्योंकि सेट पर पहले दो दिन मैंने पानी ही नहीं पिया था. मैं होटल पहुंचकर ही पानी पीती थी.

फिल्म ने की थी 250 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई
बता दें कि मल्टीस्टारर इस फिल्म को लोगों में बहुत प्यार दिया था. फिल्म 1994 की ब्लॉकबस्टर फिल्म रही. मेकर्स ने फिल्म को बनाने में करीब 4.5 करोड़ खर्च किए थे और फिल्म ने वर्ल्डवाइड 250 करोड़ रुपये कमाए थे.

Share:

दिल्‍ली में 70 हजार में खरीदी किराए की पत्नी, बात नहीं बनी तो कर दी हत्‍या

Fri Aug 11 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। देश की राजधानी दिल्‍ली इस समय अपराधों का गढ़ बनता जा रहा है। ऐसा ही एक बार फिर दिल दहला देने वाला हत्याकांड (carnage) सामने आया है। व्यक्ति ने पहले तो 70 हजार देकर में खुद के लिए पत्नी खरीदी और फिर उसकी आदतों से गुस्से में आकर उसकी हत्या कर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved