इन्दौर। पुलिस थाना बाणगंगा इन्दौर पर दिनांक 14 जुलाई 2023 को अरविंदो अस्तपाल इन्दौर से सूचना प्राप्त हुई कि कट्टु उर्फ कनीराम पिता हाउसिंह चौहान उम्र 32 साल निवासी बरदरी कांकड़ इन्दौर को उसके परिजन मृत अवस्था में लेकर आये हैं । उक्त सूचना पर मर्ग इंटीमेशन कायम कर जांच में लिया गया। प्रकरण में मर्ग जांच पर मृतक का पोस्ट मार्टम अरविंदो अस्पताल में कराया गया । मृतक के परिजनों के द्वारा बताया गया कि कट्टु उर्फ कनीराम घर पर खटिया पर सो रहा था जिसके सोते-सोते ही मृत्यु हो गई । प्रथम दृष्टया मृतक के शरीर कोई जाहिरा चोंट नही होने से परिजनों के द्वारा मृत्यु के संबंध में कोई शंका जाहिर नही की गई ।
प्रकरण में मृतक कट्टु उर्फ कनीराम की पोस्ट मार्टम रिपोर्ट अरविंदो अस्पताल से प्राप्त की गई । पोस्ट मार्टम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु का कारण मल्टीपल हेड इंजुरी के कारण होना लेख किया गया । जिसके अनुसार मृतक को सिर में चोंट पहुचाई जाना पाया गया। उक्त आधार पर मृतक के परिजनों को पुनः तलब कर पूछताछ की गई । जिसमें जानकारी में आया कि मृतक की पत्नि का अक्सर फैक्ट्री से काम पर देरी से आने के कारण पति कनीराम से झगड़ा होता था । जिस पर मृतक की पत्नि के मोबाईल नंबर की तकनीकी जांच की गई जिसमें एक अज्ञात नंबर से लगातार बाचतीच होना पाया गया।पूछताछ पर मृतक की पुत्री ने बताया कि घटना की रात्री में पिताजी को उसकी पत्नि ने सिर में ईंट से मारा था एवं अगले दिन दोपहर में मृतक की पत्नि मन्नुबाई एवं उसके प्रेमी बबलु ने भी खटिया पर सो रहे कनीराम चौहान के सिर में कई बार ईंट से मारकर उसकी हत्या कर दी । उक्त आधार पर मृतक की पत्नि मन्नुबाई उर्फ मनीषा से पूछताछ की गई, जिसने पूछताछ पर अपना अपराध स्वीकार किया एवं अपने पुरुष मित्र बबलु के साथ मिलकर घर में खटिया पर सो रहे अपने पति कनीराम की हत्या करना बताया ।
प्रकरण में मर्ग जांच पर आरोपिया पत्नि एवं उसके साथी मित्र के विरुद्ध अपराध धारा 302 भादवि* के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया । आरोपिया मन्नुबाई उर्फ मनीषा पति कट्टु उर्फ कनीराम चौहान को गिरफ्तार किया गया हैं । आरोपी बबलु की तलाश जारी है जिसकी तलाश में पुलिस टीम के द्वारा लगातार दबीश जाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है। उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना प्रभारी बाणगंगा निरी. नीरज बिरथरे, उनि एसएल भंवर, सउनि ऋषिंसिंह राजावत एवं उनकी टीम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved