img-fluid

स्ट्रीट डॉग को पीट पीटकर हत्या, पुलिस ने दर्ज किया मामला

August 10, 2023

इंदौर, बंटी गुंजल। एनिमल संस्था की अध्यक्ष प्रियांशु जैन ने परदेशीपुरा थाना में एक श्वान को बेदर्दी से खत्म कर देने का एक मुकदमा थाने पर दर्ज कराया है। शिकायत में प्रियांशु जैन ने रिपोर्ट में बताया कि जीवन की फेल में रहने वाले ज्ञानी नामक व्यक्ति ने एक स्ट्रीट डॉग को पहले बेदर्दी से मारा और फिर उसे जान से खत्म कर दिया डॉग के साथ हुई पूरी घटना की जानकारी प्रियांशु जैन को व्हाट्सएप के माध्यम से मिली। थाना प्रभारी ने बताया है पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी धाराओं और पशु क्रूरता एक्ट के तहत कार्यवाही की है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी…


7 अगस्त दोपहर थाना परदेसी पुरा में एक स्ट्रीट डॉग को जान से मार देने का मामला दर्ज हुआ है। फरियादी प्रियांशु जैन संस्था की ओर से यह मुकदमा दर्ज कराते हुए एक आरोपी ज्ञानी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया दर्ज मामले में थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने स्ट्रीट डॉग की मौत के संबंध में दर्ज मुकदमे को लेकर विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि ऐसे मामलों में कार्यवाही किस तरह होती है यदि संबंधित शिकायत में अगर शव प्राप्त होता है तो उसका पोस्टमार्टम कराया जाता है और के बयानों के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाती है…फिलहाल पुलिस ने पशु क्रूरता की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share:

इंदौर बावड़ी हादसे में जिला कलेक्टर, निगम आयुक्त और प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को व्यक्तिगत उपस्थित होने के आदेश

Thu Aug 10 , 2023
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोनल बेंच, भोपाल का महत्वपूर्ण आदेश इंदौर के बेलेश्वर महादेव मंदिर बावड़ी हादसे में रामनवमी के दिन पूजा करते समय हुवे हादसे में 36 नागरिको की मृत्यु के बाद बावड़ी में मलबा डालकर बंद करने पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल सेंट्रल जोनल बेंच, भोपाल ने स्वत: संज्ञान लेकर जारी किया आदेश इंदौर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved