img-fluid

यहां सबसे सस्ता बिक रहा टमाटर, 40 रुपए में मिल रहा 1 किलो

August 10, 2023

नई दिल्ली: महंगाई से पूरे देश में जनता त्रस्त हो चुकी है. खास कर टमाटर की महंगी कीमत (high price of tomatoes) ने सरकार (Government) को भी परेशानी में डाल दिया है. सड़क से लेकर संसद तक सिर्फ टमाटर की बढ़ती कीमत पर ही चर्चा हो रही है. हालांकि, केंद्र सरकार (Central government) महंगाई पर लगाम लगाने के लिए पूरी कोशिश कर रही है. इसके बावजूद भी टमाटर दो महीने पहले वाली अपनी पुरानी कीमत के करीब भी नहीं पहुंच पा रहा है. अभी भी कई शहरों में टमाटर 150 से 180 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि, कई शहरों टमाटर कुछ सस्ता हुआ है.

अभी देशभर में सबसे सस्ता टमाटर (cheapest tomatoes) असम (Assam) में बिक रहा है. यहां के बरपेटा में एक किलो टमाटर की कीमत 40 रुपये है. ऐसे में आसपास के जिलों से भी लोग यहां पर टमाटर की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं. वहीं, बरपेटा के बाद पंजाब के रोपड़ में सबसे सस्ता टमाटर बिक रहा है. यहां पर एक किलो टमाटर की कीमत 41 रुपये है. हालांकि, पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ में अभी भी 140 रुपये किलो टमाटर है. खास बात यह है कि जुलाई महीने में सबसे महंगा टमाटर यहीं पर बिका था. तब एक किलो टमाटर की कीमत 350 रुपये हो गई थी.


वहीं, सस्ते टमाटर के मामले में जम्मू- कश्मीर तीसरे स्थान पर है. इसकी राजधानी श्रीनगर में एक किलो टमाटर की कीमत 63 रुपये है. ऐसे में आसपास के शहरों और कस्बों से भी लोग श्रीनगर में आकर टमाटर की खरीदारी कर रहे हैं. खास बात यह है कि एक ही राज्य में टमाटर की कीमतों में भारी अंतर हैं. वहीं, जम्मू में टमाटर 167 रुपये किलो बिक रहा है. हालांकि, कुपवाड़ा में जम्मू के मुकाबले टमाटर का रेट बहुत कम है. यहां पर टमाटर 92 रुपये किलो बिक रहा है.

श्रीनगर के बाद सबसे सस्ता टमाटर हरियाणा के पंचकुला में बिक रहा है. यहां पर एक किलो टमाटर की कीमत 90 रुपये है. यहां के व्यापारियों का कहना है कि आने वाले दिनों में टमाटर की कीमत में और गिरावट आएगी. हालांकि, हरियाणा के सभी जिलों टमाटर का रेट एक जैसा नहीं है. डिपार्टमेंट्स ऑफ कंज्यूमर अफेयर्स की वेबसाइट के मुताबिक, हरियाणा के गुरुग्राम में एक किलो टमाटर का रेट 140 रुपये है. जबकि, दिल्ली में भी टमाटर का रेट 140 रुपये किलो ही है.

Share:

लोकसभा से सस्पेंड हुए अधीर रंजन चौधरी, PM मोदी पर की थी ये विवादित टिप्पणी

Thu Aug 10 , 2023
नई दिल्ली: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhary) को लोकसभा से सस्पेंड (Suspended from Lok Sabha) कर दिया गया है. अधीर रंजन को लोकसभा से तब तक के लिए निलंबित कर दिया गया है, जब तक कि विशेषाधिकार समिति उनके खिलाफ अपनी रिपोर्ट पेश नहीं कर देती. जानकारी के मुताबिक ये मामला प्रिविलेज […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved