नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) को इसी महीने के आखिर में एशिया कप 2023 (asia cup 2023) खेलना है. टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी (Hosted by Pakistan) में 30 अगस्त से 19 सितंबर तक खेला जाना है. एशिया कप पहली बार हाइब्रिड मॉडल (hybrid model) के आधार पर होगा. यानी कुल 13 में से 4 मैच पाकिस्तान में होंगे. जबकि फाइनल समेत बाकी 9 मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे.
एशिया कप में भारत, पाकिस्तान और नेपाल एक ही ग्रुप में हैं. इस तरह भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा. मगर यहां खास बात यह है कि भारतीय टीम पहली बार पाकिस्तान का नाम लिखी जर्सी पहनकर एशिया कप में खेलने उतरेगी. हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है. विराट कोहली और रोहित शर्मा की एक फोटो भी वायरल हो रही है.
यह इसलिए होगा, क्योंकि पाकिस्तान इस बार एशिया कप का मेजबान है. दरअसल, 2016 तक एशिया कप में मेजबान देश का नाम जर्सी पर नहीं लिखा जाता था. मगर उसके बाद 2018 और 2022 सीजन में मेजबान देश का नाम लिखा गया था. 2018 में UAE और 2022 में श्रीलंका एशिया कप का मेजबान था. मगर इस बार पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी कर रहा है. ऐसे में जर्सी पर एशिया कप के लोगो के साथ पाकिस्तान भी लिखा जाएगा. बता दें कि पाकिस्तान ने आखिरी बार 2008 में एशिया कप की मेजबानी की थी. तब फाइनल में भारतीय टीम को 100 रनों से हराकर श्रीलंका ने खिताब जीता था.
एशिया कप में हमेशा ही भारतीय टीम का दबदबा रहा है. अब तक के इतिहास में एशिया कप के 15 सीजन हुए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने सबसे ज्यादा 7 बार (1984, 1988, 1990–91, 1995, 2010, 2016, 2018) खिताब जीता है. जबकि श्रीलंका दूसरे नंबर पर है, जो 6 बार (1986, 1997, 2004, 2008, 2014, 2022) चैम्पियन रही है. पाकिस्तान दो ही बार (2000, 2012) खिताब अपने नाम कर सकी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved