img-fluid

कांग्रेस ने अब इंडिया के टुकड़े भी कर दिए, अविश्वास प्रस्ताव पर बोले PM मोदी, पढ़ें भाषण की 10 बड़ी बातें

August 10, 2023

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज गुरुवार को लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बहस (debate on no confidence motion) का जवाब देते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. अविश्वास प्रस्ताव विपक्ष की ओर से लाया गया (brought from the opposition) लेकिन चौके-छक्के इधर से ही लगे. उन्होंने विपक्ष के नेताओं से कहा कि आप लोग मेहनत करके क्यों नहीं आते. क्या हाल हो गया है आपका. उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और विपक्ष (Congress and opposition) ने अब NDA भी चुरा लिया और इंडिया के भी टुकड़े I.N.D.I.A. कर दिए.

हालांकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) पीएम मोदी का भाषण शुरू होने से पहले ही सदन से बाहर चले गए. पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार पीएम को 4 बजे भाषण देना था, और राहुल गांधी पीएम के सीट पर आने का इंतजार कर रहे थे. पीएम के सीट पर आने पर संसद आ गए. लेकिन जब 5 बजे तक पीएम मोदी ने बोलना नहीं शुरू किया तो राहुल यह कहकर चले गए मैं 4 बजे से इंतजार कर रहा था, लेकिन अब मेरी पहले से तय मीटिंग है उसमें जाना है. हालांकि बाद में वह सदन में वापस लौट आए थे.

इनके बही-खाते बिगड़े
मैंने साल 2018 में कहा था कि 2023 में फिर से आना, लेकिन फिर भी आपने (विपक्ष) कुछ खास मेहनत नहीं की. आप लोगों ने (विपक्ष) देश को निराशा के अलावा और कुछ नहीं दिया. मैं विपक्ष के इस रवैये पर सिर्फ यही कहूंगा, ‘जिनके बही-खाते बिगड़े हुए हैं, वे भी हमसे हमारा हिसाब लिए फिरते हैं.’

HAL-LIC पर बोले
विपक्ष ने फोन बैंकिंग घोटाले की बात की थी. इसके कारण देश को NPA के गंभीर संकट में डुबो दिया था, उन्होंने भारी संख्या में जो NPA आ गया था, उसे पार करके हम कहीं आगे निकल चुके हैं. दूसरा उदाहरण हमारी सरकारी कंपनी HAL से जुड़ा हुआ है. इसके लिए न जाने कितनी भली-बुरी बातें कही गई हैं. कहा गया कि HAL बर्बाद-तबाह हो गया है. आजकल खेतों में वीडियो शूट कराया जाता है. वैसा ही उस समय HAL फैक्ट्री के दरवाजे पर मजदूरों की सभा कर वीडियो शूट कराया गया था. आज HAL ने सफलता की नई बुलंदियों को छुआ है. विपक्ष ने कहा था कि HAL खत्म हो गया है. HAL आज देश की आन-बान-शान बन गया है. इसी तरह LIC को लेकर भी क्या कुछ नहीं कहा गया. तीसरा उदाहरण LIC का है. इसके बारे में भी कहा गया कि LIC डूब रहा है. गरीब लोगों का पैसा कहां जाएगा. लेकिन आज LIC लगातार मजबूत हो रही है. तीसरे टर्म (2024 आम चुनाव) में भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाएंगे. विपक्ष ने बैंकिंग सेक्टर को लेकर काफी भम्र फैलाया.


विपक्ष का शुतुरमुर्ग एप्रोच
अविश्वास और घमंड विपक्ष के रग-रग में बस गया है. वे जनता के विश्वास को देख नहीं पाते. यह जो शुतुरमुर्ग एप्रोच है इसके लिए देश क्या ही कर सकता है. जब घर में अच्छा होता है तो नजर न लगे उसके लिए काला टीका लगाते हैं. आज देश का जो मंगल हुआ और वाहवाही हो रही है, उस पर मैं आपका धन्यवाद करता हूं कि काले टीके के रूप में काले कपड़े पहनकर सदन में आकर इस मंगल को सुरक्षित करने का काम किया है.

2028 मेंं भी लाना अविश्वास प्रस्ताव
देश में अब नया विश्वास बन गया है कि 2028 में जब आप अविश्वास प्रस्ताव लेकर आएंगे तब तक देश दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा. विपक्ष जिस-जिस संस्थाओं पर हमला करते हैं वो और मजबूत होता जाता है. उम्मीद है कि देश में लोकतंत्र और मजबूत होगा. विपक्ष लोकतंत्र को कोसता है और वह मजबूत हो रहा है.

विपक्षी दल के नेता का नाम नहीं
इस अविश्वास प्रस्ताव में कुछ विचित्र चीजें हुईं. सदन में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता का बोलने की लिस्ट में नाम ही नहीं रखा गया था. साल 1999 में वाजयेपी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया. शरद पवार उस वक्त प्रस्ताव नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने बहस की शुरुआत की. 2003 में वाजपेयी की सरकार थी. तब सोनिया गांधी विपक्ष की नेता थीं. उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव रखा और बहस की शुरुआत की.2018 में मल्लिकार्जुन खरगे विपक्ष के नेता थे उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव रखा. लेकिन इस बार अधीर बाबू का क्या हाल हो गया. उन्हें बोलने का मौका ही नहीं दिया. क्या पता कोलकाता से कोई फोन आया हो! कांग्रेस बार-बार उनका अपमान करती है, कभी चुनावों के नाम पर उन्हें अस्थायी रूप से फ्लोर लीडर के पद से हटा देते हैं. हम अधीर बाबू के प्रति अपनी पूरी संवेदना व्यक्त करते हैं. अमित भाई ने कहा तो आज जाकर मौका मिला. लेकिन गुड़ का गोबर कैसे करना है उसमें ये माहिर हैं.

तैयारी क्यों नहीं करता विपक्ष
विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव पर सही से चर्चा नहीं कर सका. विपक्ष ने फील्डिंग लगाई, लेकिन चौके-छक्के इधर से लगे. अविश्वास प्रस्ताव पर विपक्ष लगातार नो बॉल पर नो बॉल कर रहा है. जबकि सरकार की ओर से सेंचुरी लगाई जा रही हैं. मैं विपक्ष से कहना चाहूंगा कि आप लोग तैयारी करके क्यों नहीं आते. थोड़ी मेहनत करके आया करें. हमने आपसे 2018 में कहा था कि मेहनत करके आने लेकिन इन पांच सालों में भी कुछ नहीं बदला. विपक्षी पार्टियां मुझे लगातार दिन-रात कोसती रहती हैं. उनका फेवरेट डायलॉग हो गया है कि मोदी तेरी कब्र खुदेगी. लेकिन मैं इनके अपशब्दों को अपना टॉनिक बना लेता हूं.

कांग्रेस का पाकिस्तान प्रेम
हमारी सरकार की हर योजना का कांग्रेस और सहयोगी दलों ने जमकर मजाक उड़ाया है. कांग्रेस और उसकी सहयोगी दलों को भारत और उसके ताकत पर कभी भरोसा नहीं रहा. पाकिस्तान जब सीमा पर हमले करता था, आतंकवादी भेजता था और वह सब करके मुकर भी जाता था. लेकिन कांग्रेस को पाकिस्तान के प्रति ऐसा प्रेम था कि उसे उसकी बात पर भरोसा हो जाता था. कांग्रेस पार्टी को कश्मीर के स्थानीय लोगों पर नहीं हुर्रियत पर भरोसा हुआ करता था. भारत ने आतंकवाद पर सर्जिकल और एयर स्ट्राइक किया, लेकिन इनको भारत की सेना नहीं दुश्मन के दावों पर भरोसा था. इनको भारत को बदनाम करने में बहुत मजा आता है. इसी कांग्रेस को देश की कोरोना वैक्सीन पर भी विश्वास नहीं था.

विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ
एक तरह से विपक्ष का अविश्वास हमारे लिए शुभ होता है. आज मैं देख रहा हूं कि आपने (विपक्ष) तय कर लिया है कि जनता के आशीर्वाद से NDA और BJP 2024 के चुनाव में पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर शानदार जीत के साथ वापस आएंगे.

NDA नाम चुरा लिया
कांग्रेस पार्टी के पास अब देश के संस्कार की समझ ही नहीं बची है. पीढ़ी दर पीढ़ी ये लोग लाल-हरी मिर्च में फर्क तक नहीं कर पा रहे हैं, जिनको सिर्फ नाम का सहारा है उनके लिए कहा गया, ‘दूर युद्ध से भागते, नाम रखा रणधीर, भाग्य चंद की आज तक सोई है तकदीर.’ कांग्रेस को खुद को जिंदा रखने के लिए आज इनको NDA का ही सहारा लेना पड़ रहा है. लेकिन आदत के मुताबिक घमंड का जो I है, वह छोड़ नहीं पा रहे हैं. NDA के साथ दो I भी जोड़ दिए. पहला I 26 पार्टियों का घमंड है तो दूसरा I एक परिवार का घमंड. अब इन लोगों ने NDA भी चुरा लिया और इंडिया के भी टुकड़े पांच डॉट I.N.D.I.A. के रूप कर दिया.

भारत का विश्वास बढ़ा
हमारी सरकार ने देश के युवाओं को घोटालों से मुक्त सरकार दी है. हमने दुनिया में भारत की बिगड़ चुकी साख को सुधारा है. हमने एक बार फिर इसे नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. कुछ लोग इस कोशिश में हैं कि इसमें किसी तरह दाग लग जाए लेकिन दुनिया को भारत पर विश्वास बढ़ता जा रहा है.

Share:

डिज्नी प्लस हॉटस्टार के तीसरी तिमाही में लगभग 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स कम हो गए क्रिकेट बंद होने से

Thu Aug 10 , 2023
नई दिल्ली । डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) के 1 जुलाई को समाप्त हुई (Ended July 1) तीसरी तिमाही में (In the Third Quarter) क्रिकेट बंद होने से (Due to the Suspension of Cricket) लगभग 12.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स (Nearly 12.5 Million Subscribers) कम हो गए (Lost) । अप्रैल-जून लगातार तीसरी तिमाही है जिसमें डिज़्नी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved