• img-fluid

    विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी ने बनाया ये बड़ा प्लान, कार्यकर्ताओं को दिए ये टास्क

  • August 10, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election) में जीत हासिल करने के लिए प्रदेश बीजेपी (BJP) ने पूरी तरह से कमर कस ली है. प्रदेश बीजेपी ने इसके लिए अपने कार्यकर्ताओं को 4 टॉस्क दिए हैं. इन टॉस्कों में कार्यकर्ताओं को मतदाताओं के घर चाय पीना होगी, इसके अलावा 10 दिन में 200 लोगों को फोन भी लगाना होगा.

    चुनावों में बेहतर परफॉर्म करने के लिए मध्य प्रदेश बीजेपी के आलाकमान ने ठोस रणनीति बनाई है. इस रणनीति के तहत बीजेपी ने अपने कार्यकर्ताओं को काम पर लगा दिया है, जिसके लिए 4 टॉस्क दिए हैं. इस टॉस्क को पूरा करने के लिए कार्यकर्ताओं के सामने 10 दिन की डेडलाइन रखी गई हे.

    बीजेपी ने कार्यकर्ताओं को दिये हैं ये 4 टॉस्क

    1. हर बूथ पर जिन बीजेपी, समर्थकों या कार्यकर्ताओं के पास बाइक और फोरव्हीलर है, उनकी लिस्ट बनाने को कहा है. कार पर कमल का फूल बनवाना होगा.
    2. बीजेपी के मंडल और शक्ति केन्द्र स्तर के कार्यकर्ताओं को 10 दिन में 200 लोगों को फोन करना होगा.
    3. प्रतिदिन मतदाताओं से मिलना होगा.
    4. प्रतिदिन दो मतदाताओं के घर चाय पीनी होगी.

    लेना होगी लोगों की राय- हितानंद शर्मा
    भोपाल में आयोजित हुए विधानसभा सम्मेलन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बीजेपी के प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने कहा कि, ‘सभी कार्यकर्ताओं को 10 दिन में 200 लोगों को कॉल करना है.’ उन्होंने कहा कि, ‘कार्यकर्ताओं को उनसे हाल चाल जानना है, क्षेत्र में माहौल की जानकारी लेना, लोगों की राय भी लेना जरुरी है.’ लोगों को मध्य प्रदेश में दिग्विजय सिंह सरकार के दौर और पिछले 15 महीने की कमलनाथ की सरकार में हुए भ्रष्टाचार, वादाखिलाफी को भी याद दिलाना है.

    चुनावों में कार्यकर्ताओं को करना होगा ये काम
    बीजेपी नेतृत्व ने अपने कार्यकर्ताओं से कहा कि जिन कार्यकर्ताओं के पास बाईक है, उन्हें अपनी बाईक पर बीजेपी का झंडा लगाना होगा. पार्टी ने कहा कि इस दौरान जिन कार्यकर्ताओं के पास कार है, उन्हें अपनी कार के पीछे वाले शीशे पर कमल का फूल निशान बनवाना होगा.

    Share:

    खनिज विभाग की सरकारी जमीन पर बन गया मंदिर

    Thu Aug 10 , 2023
    नियम अनुसार शासकीय विभाग परिसर में नहीं बन सकता मंदिर, जाँच की माँग उज्जैन। उद्यन मार्ग पर खनिज विभाग परिसर में सरकारी जमीन पर एक मंदिर बन रहा है जिसका काम जारी है जो कि नियम विरूद्ध है और इस मामले में जाँच होनी चाहिए। नियम अनुसार शासकीय परिसर में इस तरह निर्माण नहीं किया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved