वाशिंगटन (washington)। पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या (Jabi singer Sidhu Musewala murdered) के मामले में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। एक वांटेड हथियार डीलर (wanted arms dealer) को अमेरिका में पुलिस ने हिरासत में लिया है। धर्मनजोत सिंह काहलों (Dharmanjot Singh Kahlon) नाम के इस शख्स को अमेरिका में हिरासत में लिया गया है और वह गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई के साथ जुड़ा हुआ था। ये दोनों गैंगस्टर भी हत्या के मामले में आरोपी हैं। माना जाता है कि बराड़ कनाडा में छिपा हुआ है, जबकि बिश्नोई बठिंडा केंद्रीय जेल में बंद है।
सुरक्षा एजेंसियों के सूत्रों ने कहा कि सरकार धर्मनजोत सिंह काहलों को भारत प्रत्यर्पित करने के लिए जल्द ही एफबीआई से संपर्क करेगी। आरोपी सख्त गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत दर्ज मामले में वांटेड है और उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस पहले ही जारी किया जा चुका है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल, पंजाब पुलिस और आतंकवाद रोधी एजेंसी एनआईए कहलों की तलाश में थीं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved