img-fluid

नपा ने प्रारम्भ किया रात्रिकालीन सफाई अभियान

August 10, 2023

  • सफाई मे किसी भी तरह कि लापरवाही क्षम्य नहीं

आष्टा । जो कहा सो किया की तर्ज पर नगरपालिका द्वारा विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा, सीएमओ राजेश सक्सेना पार्षद कमलेश जैन, रवि शर्मा सुमित मेहता पंकज राठी सरपंच हरि सिंह की उपस्थिति मे मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा अपने सफाई मित्रों द्वारा स्थानीय बस स्टैंड नगरपालिका परिसर के सामने से रात्रिकालीन सफाई अभियान का शुभारम्भ किया गया।

स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में टॉप-10 मे शामिल करना है
अभियान प्रारम्भ के दौरान विधायक प्रतिनिधि रायसिंह मेवाड़ा ने कहा कि नगर को साफ, स्वच्छ व सुन्दर बनाने मे निकाय का कर्त्तव्य है, जिसे निकाय बखूबी कर रही है. मुख्य नगरपालिका अधिकारी राजेश सक्सेना ने सफाई मित्रों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर कि सफाई मे किसी भी तरह कि लापरवाही क्षम्य नहीं होंगी, हमे अपनी निकाय को प्रदेश में स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 में टॉप-10 मे शामिल करना है।


सफाई मित्र आदि मौजूद थे
इसी को ध्यान मे रखकर सफाई कार्य को अंजाम देना है. सफाई कार्य मे किसी भी प्रकार के सफाई सामग्री की कमी महसूस हो मुझे तत्काल अवगत कराये, जिसका त्वरित निराकरण किया जायेगा. इस अवसर पर पंकज नाकोड़ा, सुमित मेहता, उपयंत्री पीके साहू, प्रभारी सहायक यंत्री अनिल धुर्वे, स्वच्छता प्रभारी मनोहरसिंह जावरिया, स्थापना प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, स्टोर शाखा प्रभारी अरुण श्रीवास्तव, उपयंत्री आयूषी भावसार, आदित्य तलनीकर, अतिक्रमण प्रभारी अजय द्विवेदी, सीएमएम ममता बमूहरे, सीओ पार्वती शर्मा, जमादार पप्पू खरे, अमरदीप सांगते, मनोज घेँघट, विनोद रतिराम, आशीष बैरागी, ब्रजेश घेँघट सहित सफाई मित्र आदि मौजूद थे।

Share:

विश्व आदिवासी दिवस समारोह जिला मुख्यालय पर धूमधाम से मनाया गया

Thu Aug 10 , 2023
विश्व आदिवासी दिवस पर महारैली में सांस्कृतिक आयोजन हुए सीहोर। 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस समारोह जिला मु यालय पर धूमधाम से मनाया गया। जिला मुख्यालय सीहोर में भोपाल नाका अंबेडकर धर्मशाला में कार्यक्रम के शुभार भ में टंटीया मामा, बिरसा मुंडा, डॉ.भीमराव अ बेडकर, राणा पुंजा भील, रेंगा कोरकु, रानी दुर्गावती के चित्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved