img-fluid

9 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

August 09, 2023

1. मुस्लिम व्यापारियों के प्रवेश पर लगाई रोक, हरियाणा की 50 पंचायतों ने जारी किया फरमान

हरियाणा (Haryana) के नूंह (Nuh) में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग के बाद तीन जिलों- रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर की 50 से अधिक पंचायतों (Panchayats) ने मुस्लिम व्यापारियों के प्रवेश (Entry) पर रोक (Stoppage) लगाने के लिए पत्र जारी किए हैं। हरियाणा के नूंह में भड़की सांप्रदायिक हिंसा की आग के बाद माहौल अब शांत होने लगा है। इसी बीच पंचायतों ने ऐसा फरमान जारी किया है जिससे टेंशन बढ़ सकती है। दरअसल, तीन जिलों- रेवाड़ी, महेंद्रगढ़ और झज्जर की 50 से अधिक पंचायतों ने मुस्लिम व्यापारियों के प्रवेश पर रोक लगाने के लिए पत्र जारी किए हैं। सरपंचों द्वारा साइन किए गए इन पत्रों में यह भी कहा गया है कि गांवों में रहने वाले मुसलमानों को पुलिस के पास अपने पहचान से संबंधित दस्तावेज जमा करने होंगे। चौंकाने वाली बात यह है कि अधिकांश गांवों में अल्पसंख्यक समुदाय का कोई भी निवासी नहीं है। बस कुछ परिवार हैं जो तीन से चार पीढ़ियों से यहां रह रहे हैं। पत्र में कहा गया है, ‘हमारा इरादा किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं है।’ नारनौल (महेंद्रगढ़) के उप-विभागीय मजिस्ट्रेट मनोज कुमार ने मीडिया को बताया कि उन्हें पत्रों की भौतिक प्रतियां (फिजिकल कॉपी) नहीं मिली हैं, लेकिन उन्होंने उन्हें सोशल मीडिया पर देखा है और ब्लॉक कार्यालय से सभी पंचायतों को कारण बताओ नोटिस भेजने को कहा है।

 

2. भारत सरकार का बड़ा फैसला, सैन्य ड्रोन निर्माताओं को चीनी कल-पुर्जों के इस्तेमाल से रोका

भारत (India) ने हाल के महीनों में सुरक्षा जोखिमों (security risks) के बारे में चिंताओं के कारण घरेलू सैन्य ड्रोन निर्माताओं (domestic military drone manufacturers) को चीन में बने कल-पुर्जों का उपयोग करने से रोक दिया है। समाचार एजेंसी रायटर्स ने चार रक्षा और उद्योग अधिकारियों और दस्तावेजों के हवाले से यह दावा किया है। भारत ने यह कदम ऐसे समय उठाया है जब परमाणु-सशस्त्र पड़ोसी से तनाव के बीच वह सैन्य आधुनिकीकरण पर जोर दे रहा है। इसके तहत मानव रहित क्वाडकॉप्टर, लंबी-टिकाऊ प्रणाली और अन्य स्वायत्त प्लेटफार्मों के अधिक उपयोग की परिकल्पना की गई है। रक्षा और उद्योग से जुड़ी शख्सियतों ने कहा कि भारतीय सुरक्षा नेतृत्व इस बात से चिंतित है कि ड्रोन के संचार कार्यों, कैमरों, रेडियो ट्रांसमिशन और ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर में चीन निर्मित कल-पुर्जे लगाए जाने से खुफिया सूचनाएं खतरे में पड़ सकती हैं। रायटर्स ने कहा कि दस्तावेजों से पता चलता है कि भारत का यह दृष्टिकोण, 2020 से निगरानी ड्रोन पर चरणबद्ध आयात प्रतिबंधों का पूरक है और इसे सैन्य निविदाओं के माध्यम से लागू किया जा रहा है।

 

3. देश के इस राज्य का बदला जाएगा नाम, आज विधानसभा में प्रस्ताव पारित

केरल (Kerala) का नाम जल्द बदलकर ‘केरलम’ (Keralam) किया जाएगा. इसके लिए केरल विधानसभा आज सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है. मुख्यमंत्री पिनराई विजयन (Chief Minister Pinarayi Vijayan) ने प्रस्ताव पेश करते हुए कहा कि राज्य को मलयालम में ‘केरलम’ कहा जाता है, लेकिन अन्य भाषाओं में यह अब भी केरल ही है. सीएम विजयन ने विधानसभा में धारा 118 के तहत प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार से सभी आधिकारिक दस्तावेजों और संविधान की 8वीं सूची में केरल का नाम बदकर ‘केरलम’ करने का आग्रह किया.इस प्रस्ताव को कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी दल UDF ने किसी संशोधन या बदलाव का सुझाव दिए बगैर स्वीकार कर लिया. इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ए एन शमसीर ने समर्थन के आधार पर इस प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित करने की घोषणा की. केरल के मुख्यमंत्री विजयन ने कहा कि संविधान की पहली अनुसूची में हमारे राज्य का नाम केरल लिखा हुआ है. उन्होंने कहा कि हम केंद्र केंद्र सरकार से सर्वसम्मति से अनुरोध करते हैं कि वह संविधान के अनुच्छेद तीन के तहत इसे संशोधित करके केरलम करने के लिए तत्काल कदम उठाए और संविधान की आठवीं अनुसूची में उल्लिखित सभी भाषाओं में इसका नाम बदलकर ‘केरलम’ करे.

 


 

4. ‘देशप्रेमी नहीं, देशद्रोही हो, भारत माता के हत्‍यारे हो, मणिपुर में केरोसीन फेंका’, जानें क्या कुछ बोले राहुल गांधी?

कांग्रेस नेता राहुल गांधी Congress leader Rahul Gandhi) ने अपनी लोकसभा सदस्यता (Lok Sabha Membership) बहाल होने के बाद संसद में पहली बार भाषण दिया. राहुल गांधी ने विपक्ष की तरफ से पेश किए गए अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दूसरे दिन कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान राहुल ने कहा कि मणिपुर में इन लोगों ने पूरे हिंदुस्तान की हत्या की है. इसके अलावा कांग्रेस नेता राहुल ने अपने भाषण के दौरान उन महिलाओं की कहानी भी बताई, जिनसे वो अपने मणिपुर दौरे में मिले थे. राहुल ने हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा का भी जिक्र किया. राहुल गांधी ने अपने भाषण की शुरुआत को भारत जोड़ो यात्रा से की, लेकिन इसके बाद उन्होंने मणिपुर को लेकर बोलना शुरू कर दिया. राहुल गांधी ने कहा, भारत इस देश के लोगों की आवाज है, अगर हम इस आवाज को सुनना चाहते हैं तो हमें अहंकार को मिटाना पड़ेगा. राहुल ने अपने मणिपुर दौरे का जिक्र करते हुए कहा, कुछ दिन पहले मैं मणिपुर गया था. हमारे प्रधानमंत्री आज तक नहीं गए, क्योंकि उनके लिए मणिपुर हिंदुस्तान नहीं है. मैंने मणिपुर शब्द प्रयोग किया, लेकिन आज की सच्चाई ये है कि मणिपुर को आपने दो हिस्सों में तोड़ दिया है.

 

5. बीजेपी सांसदों ने राहुल गांधी पर लगाया फ्लाइंग किस का आरोप, पत्र लिखकर की शिकायत

संसद के मानसून सत्र (Monsoon Session of Parliament) के दौरान बुधवार (9 अगस्त) को लोकसभा में एक बार फिर जोरदार हंगामा देखने को मिला. बीजेपी सांसदों ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर अभद्र इशारा करने का आरोप लगाते हुए स्पीकर को लेटर लिखकर उनकी शिकायत की है. जिसमें कहा गया कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) की ओर अभद्र इशारा किया. लोकसभा सचिवालय के सूत्रों के अनुसार, सदन के भीतर अमर्यादित व्यवहार विचाराधीन है और सभी से बात कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. इस मामले पर सदन में स्मृति ईरानी ने कहा कि जिनको आज मुझसे पहले (राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए. ये केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे. ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया.

 

6. BCCI ने फिर मचाया तहलका, साल 2021-22 में कमाए इतने हजार करोड़ रुपये

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (Board of Control for Cricket in India) इस वक्त दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग बॉडी है। पैसों के मामले में दुनिया का कोई भी बोर्ड बीसीसीआई के आस-पास भी नहीं है। यही कारण है कि भारत के पास दुनिया के सबसे अमिर खिलाड़ियों से लेकर दुनिया का सबसे बड़ा स्टेडियम तक मौजूद है। पिछले पांच सालों में बीसीसीआई ने कमाई के मामले में गजब की उछाल देखी है। यही कारण है कि फाइनेंशियल ईयर 2021-22 में बीसीसीआई ने पहली बार भारत सरकार को एक हजार करोड़ से ज्यादा का टैक्स भरा। बीसीसीआई ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में टैक्स के रूप में 1,159 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। विशेष रूप से, यह पिछले फाइनेंशियल ईयर की तुलना में 37 प्रतिशत अधिक है। जहां उन्होंने 7,606 करोड़ की कमाई की है। वित्त वर्ष 2020-21 में, बीसीसीआई ने टैक्स में 844.92 करोड़ रुपये का भुगतान किया, जबकि 2019-20 वित्तीय वर्ष में 882.29 करोड़ रुपये का भुगतान किया। वहीं भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वित्त वर्ष 2018-19 में टैक्स के रूप में 815.08 करोड़ रुपये का भुगतान किया। कुल मिलाकर देखा जाए तो बीसीसीआई ने पिछले चार सालों में 3701.29 करोड़ रुपये टैक्स के रूप में दिए हैं।

 


 

7. सरकार ने जारी किया आंकड़ा, 5 सालों में हुए इतने आतंकी हमले; जानें कितने नागरिकों की हुई मौत?

भारतीय सेना (Indian Army) जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आए दिन आतंकियों को ढेर कर रही है। इस बीच कई बार आतंकी हमलों में कुछ सेना के जवान वीरगति को प्राप्त होते हैं। आतंकी हमलों में कुछ नागरिकों की भी मौत हो जाती है। इस बीच सरकार द्वारा आतंकी हमलों और इसमें मारे गए सेना के जवान और नागरिकों का आंकड़ा जारी किया गया है। दरअसल गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राज्य ने राज्यसभा में पिछले 5 वर्षों का आंकड़ा साझा किया है। इस आंकड़े के मुताबिक आंतरिक भारत में 2018-2022 के बीच 5 आतंकवादी घटनाएं हुई हैं। इन घटनाओं में 3 नागरिकों की मौत हुई है, जबकि सशस्त्र बल का कोई भी सिपाही इसमें हताहत नहीं हुआ है। इस दौरान 1 आतंकवादी को मार गिराया गया है। पूर्ववर्ती राज्य जम्मू कश्मीर को लेकर नित्यानंद राज्य ने लिखित उत्तर देते हुए राज्यसभा में जानकारी दी कि 2018-2022 यानि पिछले 5 सालों में यहां 761 आतंकी हमले हुए हैं। इन आतंकी हमलों में जम्मू कश्मीर में कुल 174 नागरिक मारे गए। उन्होंने कहा, ‘इस अवधि में हुई 626 मुठभेड़ों में केंद्र शासित प्रदेश में 35 नागरिक मारे गए हैं। जबकि अलग-अलग आतंकी हमलों में 308 सुरक्षाकर्मी शहीद हुए हैं। इस दौरान सुरक्षाबलों द्वारा मुंहतोड़ जवाब देते हुए 1002 आतंकवादियों को मार गिराया गया है।’ नित्यानंद राय ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में पिछले 5 सालों में एक भी आतंकी हमला नहीं हुआ है और न ही कोई आतंकी हमलों में हताहत हुआ है।

 

8. Chandrayaan-3 ने फिर दी गुड न्यूज, चांद की तीसरी कक्षा में पहुंचने के बाद अब सिर्फ इतना बचा सफर

Chandrayaan-3 को चंद्रमा की तीसरी ऑर्बिट में पहुंच गया है। ISRO ने बुधवार को जानकारी दी कि चंद्रयान-3 कक्षा के और भीतर, चंद्रमा की सतह के नजदीक पहुंच गया है। चंद्रयान अब 174 km x 1437 km किलोमीटर वाली छोटी अंडाकार कक्षा में घूम रहा है। इसरो ने 9 अगस्त की दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर ऑर्बिट में बदलाव किया। चंद्रयान-3 के थ्रस्टर्स को ऑन किया गया है। इससे पहले 5 अगस्त 2023 को जब चंद्रयान-3 चंद्रमा की पहली कक्षा में पहुंचा था तब उसने चांद की पहली तस्वीरें जारी की थीं। अगला ऑपरेशन 14 अगस्त 2023 को 11:30 से 12:30 बजे के बीच किया जाएगा। इसके बाद 17 अगस्त को चंद्रयान 3 के प्रोपल्शन मॉड्यूल और लैंडर मॉड्यूल अलग हो जाएंगे। इसके बाद डी-ऑर्बिटिंग की कवायद शुरू की जाएगी। 18 से 20 अगस्‍त के बीच डीऑर्बिटिंग होगी यानी चांद की ऑर्बिट की दूरी को कम किया जाएगा। 23 अगस्‍त की शाम को करीब 5:47 बजे चंद्रयान की सॉफ्ट लैंडिंग कराई जाएगी।

 


 

9. वर्ल्ड कप के 9 मैचों का शेड्यूल बदला, अब इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के वर्ल्ड कप मैच की तारीख बदल गई (world cup match date changed) है. भारत-पाकिस्तान का जो मैच 15 अक्टूबर को अहमदाबाद (Ahmedabad) में होना था वो अब एक दिन पहले 14 अक्टूबर को होगा. सिर्फ भारत-पाकिस्तान का ही नहीं कुल 9 मैचों की तारीख बदली गई है. आपको बता दें बीसीसीआई सचिव जय शाह (BCCI Secretary Jay Shah) ने बताया था कि कुछ क्रिकेट बोर्ड्स शेड्यूल में बदलाव चाहते हैं इसलिए उनकी बात सुनी जाएगी. हालांकि एक खबर ये भी थी कि अहमदाबाद में 15 अक्टूबर से ही नवरात्रों का आगाज है और अगर उसी दिन भारत-पाकिस्तान का हाई-प्रोफाइल मैच हुआ तो सुरक्षा में दिक्कतें आ सकती है. वैसे सिर्फ भारत-पाकिस्तान मैच का कार्यक्रम ही नहीं बदला है. आईसीसी के नए शेड्यूल के मुताबिक कुल 9 मैचों की तारीख बदली है. इनमें भारत के 2 और पाकिस्तान के 3 मैच शामिल हैं. नए शेड्यूल के मुताबिक भारतीय टीम पाकिस्तान से 15 की बजाए 14 अक्टूबर को मैच खेलेगी. वहीं वो नेदरलैंड्स से अब 12 नवंबर को भिड़ेगी. नेदरलैंड्स से ये मुकाबला 11 नवंबर को खेला जाना था.

 

10. अमित शाह ने संसद में बताया- मणिपुर में कैसे हुई हिंसा की शुरुआत

विपक्ष मणिपुर (Manipur) के मुद्दे पर संसद में सरकार को घेर रहा है. विपक्षी गठबंधन ‘INDIA’ के सांसद सरकार से जवाब मांग रहे हैं और आरोप लगा रहे हैं कि वह चर्चा से भाग रही है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को विपक्ष की इस शिकायत को दूर किया और लोकसभा में मणिपुर हिंसा की पूरी जानकारी (Complete details of Manipur violence) दी. अमित शाह ने इस दौरान विपक्ष को घेरते हुए कहा कि मणिपुर में जो घटना हुई है वो शर्मनाक है, लेकिन उसपर राजनीति करना और भी शर्मनाक है. अमित शाह ने कहा, एक भ्रांति देश मै फैलाई गई है कि ये सरकार मणिपुर पर चर्चा नहीं करना चाहती है. हम पहले दिन से चर्चा को तैयार थे. आप चर्चा को तैयार ही नहीं थे. आप को ये लगता है कि हंगामा करके हमें चुप कर देंगे. आप ऐसा नहीं कर सकते. इस देश की 130 करोड़ जनता ने हमें चुनकर भेजा है. गृह मंत्री ने कहा कि 6 साल में मणिपुर में एक भी दिन कर्फ्यू नहीं था. एक भी दिन बंद नहीं रहा. मणिपुर में 6 साल से बीजेपी का शासन है. 2023 में दंगा हुआ. 2022 से हमने फेंसिंग चालू की. 2023 में हमने थंब इम्प्रेशन और आई इम्प्रेशन लेकर भारत की वोटर आईडी में डालने का कार्य शुरू किया.

Share:

अध्यादेश पर विपक्षी गठबंधन की फजीहत

Thu Aug 10 , 2023
– डॉ. दिलीप अग्निहोत्री अध्यादेश पर आम आम आदमी पार्टी का साथ देना विपक्षी गठबंधन आईएनडीआईए पर भारी पड़ा। संसद में उसे असहज स्थिति का सामना करना पड़ा क्योंकि चर्चा के दौरान आबकारी घोटाला, अरविंद केजरीवाल के शीशमहल निर्माण घोटाला, इससे सम्बन्धी फाइलों को गायब करने के प्रयास आदि भी चर्चा में आ गए। यह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved