img-fluid

इटली के लैम्पेडुसा द्वीप में प्रवासियों से भरा जहाज डूबा, 41 लोगों की मौत

August 09, 2023

रोम: इटली (Italy) के लैम्‍पेडुसा द्वीप (lampedusa island) के पास एक जहाज दुर्घटनाग्रस्‍त (shipwrecked) हो गया जिससे 3 बच्‍चों समेत 41 लोगों की मौत हो गई. यह जानकारी बुधवार को मीडिया को मिली है. इटली की समाचार एजेंसी अंसा ने इस हादसे में जीवित बचे लोगों के हवाले से यह जानकारी दी है. लोगों ने कहा कि वे बहुत मुश्किल से किसी तरह इतालवी द्वीप लैम्पेडुसा (Italian island Lampedusa) पहुंचे हैं. उन्‍होंने कहा कि बीते हफ्ते यह दुर्घटना मध्‍य भूमध्‍य सागर में हुई थी.

जहाज दुर्घटना में बचे लोगों ने बचाव कर्मियों को बताया है कि उनके साथ 3 बच्‍चे भी थे; जिनकी मौत हो गई है. वे सभी 45 लोग एक छोटे जहाज पर सवार थे और गुरुवार को उन्‍होंने ट्यूनीशिया के स्‍फैक्‍स से अपनी यात्रा शुरू की थी, लेकिन कुछ ही घंटों में यह नाव पलट गई और उसमें सवार 41 लोगों की मौत हो गई.


सरकारी आंकड़ों की माने तो इटली में समुद्र के रास्‍ते आने वाले प्रवासियों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है. यहां इस साल के आठ महीनों में करीब 92 हजार से अधिक प्रवासी आ चुके हैं. लोकल मीडिया ने बताया है कि बीते कुछ दिनों में समय से प्रवासी छोटी-बड़ी बोट्स लेकर यहां आ रहे हैं. वहीं रविवार को दो नावों के पलट जाने से 2 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 57 लोगों को बचा लिया गया था. इस हादसे में 30 से अधिक लोगों के लापता होने का समाचार था. इन नावों में 48 और 42 लोग सवार थे. तटरक्षकों को सूचना मिलने पर इन लोगों को समुद्र में बचाया गया.

Share:

CM शिवराज 13 अगस्त को इस जिले को देंगे 700 करोड़ के मेडिकल कॉलेज की सौगात

Wed Aug 9 , 2023
बुधनी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) 13 अगस्त को अपने विधानसभा क्षेत्र बुधनी (Assembly Constituency Budhni) में 700 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेडिकल कॉलेज की सौगात (gift of medical college) देंगे। बुधनी में मुख्यमंत्री चौहान द्वारा मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन कार्यक्रम (Bhoomi Poojan Program) को भव्य एवं […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved