img-fluid

पाकिस्तान पर दोहरी आफत बनकर टूटेगा भारत, हॉकी में मचेगा गर्दा

August 09, 2023

नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान अब से थोड़ी देर बाद हॉकी की टर्फ पर आमने सामने होंगे. ये मुकाबला चेन्नई में चल रहे एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में खेला जाएगा. भारत की टीम जहां टूर्नामेंट में अजेय है. वहीं पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में हारना मना होगा. क्योंकि भारत से हार के बाद पाकिस्तान सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा. अब एक तो दो घोर विरोधियों की टक्कर और ऊपर से मकसद भी बड़ा, ऐसे में घमासान के घनघोर छिड़ने की पूरी उम्मीद रहेगी. मतलब फिर रोमांच भी तगड़ा ही होगा.

सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि हॉकी में भारत और पाकिस्तान के बीच हुई टक्कर के आंकड़े क्या है. इतिहास टटोलेंगे तो पलड़ा पाकिस्तान का भारी नजर आएगा. पाकिस्तान ने अब तक 82 मैच जीते हैं वहीं भारत ने 64 जीते हैं. लेकिन पिछले 7 सालों के प्रदर्शन पर गौर करेंगे तो फिर भारतीय हॉकी टीम के आगे पाकिस्तान कहीं नहीं टिकती.


हॉकी में भारत-पाकिस्तान मुकाबले का रिकॉर्ड
सबसे बड़ी बात की पाकिस्तान के खिलाफ खेले पिछले 14 मैचों से भारत नहीं हारा है. इस दौरान 12 जीते हैं और 2 ड्रॉ खेले हैं. यानी अब अगर वो उसे सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर करने में कामयाब रही तो ये भारतीय हॉकी टीम की पाकिस्तान पर पिछले 15 मैचों में 13वीं जीत होगी. भारत के इस 13वीं जीत के बेहतर आसार भी हैं. वो इसलिए क्योंकि टूर्नामेंट में उसके खिलाड़ी गोल दागने में पाकिस्तानियों से आगे रहे हैं. भारत ने जहां 16 गोल अब तक दागे हैं. वहीं पाकिस्तान ने 7 गोल किए हैं.

भारत और पाकिस्तान का टूर्नामेंट में प्रदर्शन
पाकिस्तान से भिड़ने से पहले भारत चीन, मलेशिया और दक्षिण कोरिया को हरा चुका है. वहीं जापान के साथ उसने ड्रॉ खेला था. वहीं पाकिस्तान की टीम ने सिर्फ चीन को ही हराया है. मलेशिया से उसे हार मिली है जबकि दक्षिण कोरिया और जापान से उसने ड्रॉ खेला है. साफ है कि पलड़ा हर लिहाज से भारत का भारी है.

पाक हारा तो बाहर, ड्रॉ में रहेगी ये नौबत
अब सवाल है कि पाकिस्तान हारा तब तो वो सेमीफाइनल की रेस से बाहर होगा. लेकिन अगर ड्रॉ खेला तो क्या होगा? इस सूरत में उसे दूसरी टीमों के नतीजे पर निर्भर करना पड़ेगा. कुल मिलाकर पाकिस्तान पर आज दो आफत टूटता हुआ दिख रहा है. पहला, भारत से हारने का और दूसरा टूर्नामेंट से बाहर होने का.

Share:

‘अभद्र लक्षण के दर्शन’, संसद में फ्लाइंग किस को लेकर स्मृति ईरानी का राहुल गांधी पर वार

Wed Aug 9 , 2023
नई दिल्ली: लोकसभा में बुधवार को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान एक विवाद खड़ा हो गया. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने लोकसभा से बाहर जाते हुए अभद्र इशारा किया, जिसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए. स्मृति का आरोप था कि संसद में जब महिलाएं बैठी हुई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved