• img-fluid

    Gold-Silver Price Today: सोने में आई हल्की नरमी, चांदी में जबरदस्त गिरावट, चेक करें आज का लेटेस्ट रेट

  • August 09, 2023

    नई दिल्ली: सोना चांदी के खरीदारों के लिए अगस्त का महीना बेहद ही शुभ है. अगस्त के पहले हफ्ते के बाद दूसरे हफ्ते में भी सोने चांदी के भाव में गिरावट का दौर जारी है. सर्राफा बाजार में आज यानी की बुधवार 9 अगस्त को सोने चांदी की भाव टूट कर सोने की कीमत 60 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम के पार है. वहीं चांदी की भाव 70 हजार रुपये प्रति किलो से अधिक है. राष्ट्रीय स्तर 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत 60488 रुपये है, वहीं चांदी की कीमत 70432 रुपये है.

    ज्वेलर्स के मुताबिक, मंगलवार 8 अगस्त को 24 कैरेट 10 ग्राम सोने का रेट 60569 रुपये था. जो आज 81 रुपए गिरावट के साथ 60488 रुपये पर आ गया है. 22 कैरेट सोना मंगलवार को 56459 रुपये प्रति 10 ग्राम था. जो आज 87 रुपये सस्ता होने के साथ 56372 रुपये पर हो गया है. शुद्धता के आधार पर सोना चांदी के भाव में गिरावट आई है.


    चांदी के रेट में भारी गिरावट

    सोने से इतर बात चांदी के कीमत की करें तो 9 अगस्त को चांदी की कीमत में 660 रुपये बड़ी कमी आने के बाद 70432 रुपये प्रति किलो बिक रही हैं. इससे पहले 8 अगस्त को चांदी का रेट 71092 रुपये था.

    वहीं 7 अगस्त को चांदी का रेट 72014 रुपये थी. और 4 अगस्त को चांदी का रेट 72100 रुपये था. 3 अगस्त को चांदी का रेट 72525 रुपये था. और 2 अगस्त को चांदी का रेट 74340 रुपये बिक रहा है.

    Share:

    क्या है नेशनल डेंटल कमीशन बिल? संसद में ध्वनि मत से हुआ पारित, जानें कैसे लाएगा बदलाव?

    Wed Aug 9 , 2023
    नई दिल्ली: देश की संसद में मंगलवार को नेशनल डेंटल कमीशन बिल 2023 पारित किया गया. लोकसभा में इसे 28 जुलाई को पारित कर दिया गया था. अब राज्यसभा की मंजूरी के साथ प्रस्तावित कानूनों को लेकर संसदीय प्रक्रिया पूरी हो गई है. इसका उद्देश्य स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता में और सुधार करना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved