घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज तलाश रही है पुलिस
इंदौर। हाटपीपल्या से पेमेंट देने इंदौर आ रहे एक व्यापारी के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात हुई। व्यापारी जिसे पेमेंट देने के लिए इंदौर आ रहा था उससे बाइक खड़ी कर मोबाइल पर बात करने लगा। इस दौरान बाइक की टंकी पर रखा रुपयों से भरा बैग दो बाइक सवार लुटेरे लेकर रफूचक्कर हो गए। पुलिस मौके पर सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
भंवरकुआं पुलिस ने बताया कि प्रशांत पिता श्रीकृष्ण जीवन अग्रवाल निवासी बागली मार्ग हाटपीपल्या का वहीं पर अग्रवाल बद्रर्स के नाम से व्यापार है। बताया जा रहा है कि सरियों का पेमेंट देने के लिए वह हाटपीपल्या से इंदौर के लिए बाइक से निकला। कंधे पर रुपयों का बैग टंगा था। करीब 8 बजे अग्रवाल जयराम तौलकांटे के पास पहुंचा और बाइक खड़ी कर कंधे पर टंगा बैग बाइक की टंकी पर रख दिया और जिसे पेमेंट देना था उससे मोबाइल पर बात करने लगा। इतने में रेसिंग बाइक से आए दो लुटेरों ने बैग उठाया और भाग गए। यह सब इतनी जल्दी हुआ कि अग्रवाल समझ नहीं पाया। बाद में उसने शोर मचाया, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे। भंवरकुआं थाने टीम मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर लुटेरों की जानकारी निकाल रही है। बैग में साढ़े तीन लाख से अधिक की राशि के अलावा जरूरी कागजात भी थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved