• img-fluid

    कलयुगी मां ने दूध की बोतल में भरी शराब, डेढ़ माह के मासूम बच्‍चे की मौत

  • August 09, 2023


    नई दिल्‍ली (New Dehli) । अमेरिका (America) के कैलिफोर्निया (California) में कलयुगी मां (Mother) ने अपने डेढ़ (one and a half) माह के बच्चे को चुप कराने के लिए दूध (Milk) की बोतल में शराब (Liquor) भर दी। उसे पीने के बाद नशे में धुत सात हफ्ते के बच्चे को अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।

    बच्चे के मुंह से निकलने वाला पहला शब्द मां होता है। इस अनजानी दुनिया में पहला कदम रखने के बाद उसका सबसे पहला और बड़ा सहारा मां होती है। लेकिन, जब मां ही अपने बच्चे की जान की दुश्मन बन जाए तो…। अमेरिका के कैलिफोर्निया में कलयुगी मां ने अपने डेढ़ माह के बच्चे को चुप कराने के लिए दूध की बोतल में शराब भर दी। रिपोर्ट के मुताबिक, उसे पीने के बाद नशे में धुत सात हफ्ते के बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।


    संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया से एक शर्मनाक घटना में, एक माँ ने कथित तौर पर अपने बच्चे को रोने से रोकने के लिए उसकी बोतल में शराब भर दी। मीडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग ने सोमवार को जानकारी दी कि ऑनेस्टी डे ला टोरे नाम की 37 वर्षीय महिला पर अपने बच्चे की जान को जोखिम में डालने का आरोप है।

    अधिकारियों के अनुसार, घटना संयुक्त राज्य अमेरिका में लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो के पास शनिवार को लगभग 12:45 बजे की है। आरोपी महिला डे ला टोरे रियाल्टो से होकर गाड़ी चला रही थी। उसका बच्चा लगातार रो रहा था। इस दौरान वह बच्चे का रोना बंद करने के लिए गाड़ी रोकती है और दूध की बोतल में शराब भर देती है।

    जानकारी के अनुसार, बच्चे का अस्पताल में इलाज चल रहा है और स्वास्थ्य स्थिति का खुलासा नहीं हो पाया है। इस बीच, आरोपी महिला को 60,000 डॉलर के मुचलके पर वेस्ट वैली डिटेंशन सेंटर में रखा गया है।

    Share:

    Pakistan: PM शहबाज शरीफ आज असेंबली भंग करने की राष्ट्रपति से करेंगे सिफारिश

    Wed Aug 9 , 2023
    इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Prime Minister Shahbaz Sharif) का कार्यकाल 12 अगस्त को खत्म हो रहा है। इसी के चलते प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने मंगलवार को कहा कि वह पाकिस्तान की नेशनल असेंबली (National Assembly) को समय से पहले भंग करने के लिए बुधवार को राष्ट्रपति आरिफ अल्वी (President Arif Alvi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved