• img-fluid

    8 अगस्त की 10 बड़ी खबरें

  • August 08, 2023

    1. Russia ने फिर बढ़ाए चांद की ओर कदम, 11 अगस्त को लॉन्च करेगा मून मिशन लूना-25

    दुनिया भर की निगाहें इस समय भारत (India) के मिशन चंद्रयान-3 (Mission Chandrayaan-3) पर टिकी हैं। वहीं, दूसरी ओर रूस (Russia) एक बार फिर अपने मिशन मून (lunar mission ) को लॉन्च करने की तैयारी में है। रूस करीब 50 सालों बाद ऐसा कदम उठा रहा है। एक रूसी अधिकारी ने इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कई सालों की देरी के बाद हम इस सप्ताह शुक्रवार यानी 11 अगस्त को चांद के लिए अपने मून मिशन लूना-25 लॉन्च (Moon Mission Luna-25 Launch) करने की योजना बना रहे हैं। रूस की अंतरिक्ष एजेंसी रोस्कोस्मोस (space agency roscosmos) ने भी इसकी पुष्टि की है। इससे पहले रोस्कोस्मोस की तरफ से लूना-24 को 1976 में लॉन्च किया गया था। रोस्कोस्मोस ने इस संबंध में बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि प्रक्षेपण 11 अगस्त को होगा। इसे राजधानी मॉस्को से लगभग 5,550 किमी पूरब में स्थित वोस्तोचनी कोस्मोड्रोम से लॉन्च किया जाएगा। इसे सोयुज-2 रॉकेट के जरिए प्रक्षेपित किया जाएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके लिए वहां एक गांव को खाली कराया जाएगा। वैज्ञानिकों का कहना है कि वो गांव उस इलाके में आता है जहां पर अलग होने के लिए रॉकेट बूस्टर के गिर सकता है।  रूसी स्पेस एजेंसी ने अपने बयान में यह भी बताया है कि लूना-25 का उद्देश्य चंद्रमा पर सॉफ्ट लैंडिंग टेस्टिंग करना. मिट्टी और पानी के नमूने लेना और उनका विश्लेषण करना है। साथ ही दीर्घकालिक वैज्ञानिक अनुसंधान करना भी है।

     

    2. मुकेश अंबानी को अब SBI ने पछाड़ा, टूट गया Reliance का 10 साल पुराना ये रिकॉर्ड!

    देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industries Chairman Mukesh Ambani) भारत ही नहीं एशिया के भी सबसे अमीर इंसान हैं. उन्हें अमीर बनाने में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बहुत बड़ा हाथ है. अब इसी रिलायंस इंडस्ट्रीज के 10 साल से ज्यादा पुराने एक रिकॉर्ड को भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने तोड़ दिया है. मुकेश अंबानी की रिलायंस मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से देश की सबसे वैल्यूएबल कंपनी है. वहीं बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से ये देश की सबसे प्रॉफिटेबल कंपनी भी रही है. ऑयल, टेलीकॉम और रिटेल सेक्टर में काम करने वाली रिलायंस देश की प्रॉफिट कमाने वाली कॉरपोरेट कंपनियों के लिस्ट में सबसे ऊपर रही है, लेकिन अब उसका ये तमगा भारतीय स्टेट बैंक ने छीन लिया है. बिजनेस स्टैंडर्ड की एक खबर के मुताबिक चालू वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के जो परिणाम सामने आए हैं, उसमें एसबीआई ने देश में सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाया है. रिलायंस को इस मामले में एसबीआई से मात खानी पड़ी है. अप्रैल-जून में एसबीआई का मुनाफा 18,537 करोड़ रुपये रहा है. जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 16,011 करोड़ रुपये रही रहा है.

     

    3. अमेरिका में भारी तूफान देने वाला है दस्तक, 2600 उड़ानें रद्द; हजारों लोग अंधेरे में जीने को मजबूर

    अमेरिका (America) में एक विशालकाय तूफान का खतरा मंडरा रहा है. इसके चलते हजारों उड़ानें रद्द कर दी गईं. सोमवार को राजधानी वाशिंगटन में लगभग सभी सरकारी कार्यालयों को जल्दी बंद कर दिया गया. दरअसल, अमेरिका में बवंडर, मूसलाधार बारिश और भीषण तूफान की आशंका जताई गई है, ऐसे में तमाम तरह की सावधानियां बरती जा रही हैं. खतरे को देखते हुए वाशिंगटन में स्कूल बंद कर दिए गए हैं, इसके साथ ही स्थानीय लोगों को घर के अंदर रहने की हिदायत दी गई है. गौरतलब है कि अमेरिका स्थित मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने सोमवार को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आने वाले कुछ घंटे घातक साबित हो सकते हैं. अमेरिका के कुछ हिस्सों में तेज तूफान के साथ मूसलाधार बारिश, ओले और बवंडर की संभावना है. भारी बारिश और तूफ़ान के बीच अमेरिका के कई शहरों में बिजली गुल है. ऐसे में वर्जीनिया की लाउडाउन काउंटी में लगभग 15,000 लोग बिना बिजली के रह रहे हैं. बता दें कि राष्ट्रीय मौसम सेवा ने चेतावनी जारी करते हुए कहा था कि सोमवार को अलबामा से लेकर पश्चिमी न्यूयॉर्क राज्य तक 29.5 मिलियन से अधिक लोगों को बवंडर का खतरा था, लेकिन रात 9 बजे तक ऐसी कोई खबर नहीं आई. हालांकि मौसम बिगड़ने का खतरा अभी भी बना हुआ है.

     


     

    4. ‘‘बेटे को सेट करना है, दामाद को भेंट करना है’, BJP सांसद निशिकांत दुबे ने साधा सोनिया गांधी पर निशाना

    लोकसभा (Lok Sabha) में मंगलवार (8 अगस्त) को अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा हो रही है और बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बीजेपी की तरफ से बोल रहे हैं. इस दौरान कांग्रेस नेत्री सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया जी के सिर्फ दो उद्देश्य हैं, पहला अपने बेटे को सेट करना और दूसरा दामाद को भेंट करना. निशिकांत दुबे ने नेशनल हेराल्ड का भी मुद्दा उठाया. उन्होंने कहा मैं इंतजार कर रहा था कि राहुल गांधी जी बोलेंगे लेकिन वह नहीं बोले हो सकता है उन्होंने तैयारी नहीं की हो, देर से उठे होंगे. उन्होंने स्पीकर को संबोधित करते हुए आगे कहा कि ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है. ये प्रस्ताव क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं लेकिन वह भारतीय नारी की तरह सिर्फ दो काम करना चाहती हैं. पहला तो उनको अपने बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट है. यही इस प्रस्ताव का आधार है. निशिकांत दुबे ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि आप क्या हमें पाठ पढ़ा रहे हैं मैं तो खुद ही मणिपुर के इतिहास का भुक्त भोगी हूं. मेरे मामा एनके तिवारी मणिपुर में अपना पैर गंवा चुके हैं. वह सीआरपीएफ के डीआईजी हुआ करते थे. 1990 के दौरान उन पर हमला भी हुआ. मेरे मामा वही अफसर थे जिनकी कश्मीर में बहादुरी के बारे में किताबों में लिखा गया लेकिन जब वही मणिपुर में आईजी बनकर गये तो आपकी सरकार ने उनको गिरफ्तार कर लिया. कांग्रेस पर हमला करते हुए दुबे ने कहा कि कांग्रेस अगर अपने इतिहास पर नजर डालें तो उनको खुद ही उनके जवाब मिल जाएंगे.

     

    5. राहुल गांधी को फिर मिला 12 तुगलक लेन वाला बंगला, संसद सदस्यता बहाल होने के बाद फैसला

    कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की लोकसभा सदस्यता बहाल होने के एक दिन बाद यानी मंगलवार (8 अगस्त) को उनको पुराना सरकारी बंगला आवंटित हो गया है. हाउसिंग कमेटी ने उन्हें 12 तुगलक लेने वाला बंगला वापस दे दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने मोदी सरनेम से जुड़े मानहानि मामले में उनकी दोषसिद्दि पर शुक्रवार (4 अगस्त) को रोक लगा दी थी. इसी के बाद कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी गई. इसके बाद उन्हें फिर से बंगला मिला है. राहुल गांधी को मोदी उपनाम मामले में गुजरात की एक कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद केंद्र सरकार ने उनकी लोकसभा सदस्यता रद्द कर दी थी. फिर उनका सरकारी बंगला वापिस ले लिया था. इसके बाद राहुल गांधी हाई कोर्ट पहुंचे लेकिन उन्हें राहत नहीं मिली. आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को राहत दी.

     

    6. “मुस्लिम को रोजगार देगा, वह गद्दार होगा”, महापंचायत में बहिष्कार की घोषणा, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

    हरियाणा के गुरुग्राम (Gurugram of Haryana) में महापंचायत में मुसलमानों के बहिष्कार (Boycott of Muslims) से जुड़ी घोषणा का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट से आज ही मामले में सुनवाई की मांग की। सिब्बल ने कहा कि महापंचायत में कहा गया कि अगर कोई मुस्लिम को रोजगार देगा, तो वह गद्दार होगा। सिब्बल ने कहा कि हमने मामले में अर्जी दाखिल की है, कृपया आप लंच के बाद सुने। फिलहाल चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) ने आज सुनवाई को लेकर कोई आश्वासन नहीं दिया है। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने सीजेआई के समक्ष याचिका पेश की है। इस दौरान सिब्बल ने महापंचायत में मुसलमानों के लिए की गई घोषणा का जिक्र किया। याचिका में गुरुग्राम में हुए सांप्रदायिक दंगों के अलावा कई ऐसी घटनाओं का जिक्र किया गया है, जिससे समाज में शांति व्यवस्था बिगड़ सकती है। याचिका के मुताबिक, नूंह में हिंसा के बाद अलग-अलग राज्यों में 27 रैलियां निकाली गई हैं। इन रैलियों के दौरान नफरत भरे भाषण दिए गए और मुस्लिम की बेरहमी से हत्या और उनका सामाजिक व आर्थिक बहिष्कार करने की बात भी कही गई थी। याचिका में 1 अगस्त से लेकर 7 अगस्त तक आयोजित की गई विभिन्न रैलियों का जिक्र किया गया है।

     


     

    7. सीमा हैदर और अंजू की जिंदगी पर बनेगी फिल्म, इस प्रोड्यूसर ने किया बड़ा ऐलान

    ‘वीर जारा’, ‘रिफ्यूजी’, ‘गदर’ हमने भारत और पाकिस्तान के युवाओं के बीच प्रेम कहानियों को कई फिल्मों में देखा और पसंद किया है। लेकिन इन दिनों भारत में ऐसी ही दो रियल लाइफ प्रेम कहानियों की चर्चा है। पहली तो सीमा हैदर जो सचिन मीणा के लिए अपने 4 बच्चों के साथ पाकिस्तान की सीमा को लांघकर भारत आ पहुंची हैं। दूसरी अंजू की कहानी जो अपने प्यार को पाने के लिए भारत से भागकर पाकिस्तान जा चुकी है। अब इन दोनों कहानियों पर फिल्में बनने जा रही हैं। यह दोनों फिल्में प्रोड्यूसर अमित जानी बनाने जा रहे हैं। यह वही अमित जानी हैं जिन्होंने आगामी फिल्म में सीमा हैदर को रॉ एजेंट का रोल दिया है। अमित जानी की प्रोडक्शन कंपनी Jani firefox film Production ने तीन अपकमिंग फिल्मों के लिए नाम बुक किए हैं। जिसमें सीमा हैदर और सचिन की जिंदगी पे बनने वाली फ़िल्म का नाम ” कराची टू नोयडा ” होगा। अंजू के जीवन पे बनने वाली फ़िल्म के लिए “मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है” होगा। इसके अलावा पालघर मे संतों की हत्या पे भी “मोब्लिचिंग” के नाम से वेबसीरिज टाइटल को बुक किया गया है।

     

    8. राजस्थान सरकार का बड़ा ऐलान- लड़कियों से छेड़छाड़ करने वालों को नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी

    राजस्थान (Rajasthan) में लड़कियों से छेड़छाड, दुष्कर्म और दुष्कर्म का प्रयास (molestation, rape and attempted rape) करने वालों को अब सरकारी नौकरी (Government Job) नहीं मिलेगी। ऐसा करने वालों के चरित्र प्रमाण (character certificate) पर लिखा जाएगा कि ये छेड़छाड़ में शामिल रहा है। मंगलवार को सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। सीएम गहलोत (CM Gehlot) ने ट्वीट कर बताया कि राज्य सरकार (state government) ने फैसला किया है कि बालिकाओं, महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म के प्रयास और दुष्कर्म करने वाले आरोपियों व मनचलों को सरकारी नौकरियों से प्रतिबंधित किया जाएगा। इसके लिए छेड़छाड़ करने वाले मनचलों का भी पुलिस थानों में हिस्ट्रीशीटरों की तरह रिकॉर्ड रखा जाएगा। राज्य सरकार/ पुलिस की ओर से जारी किए जाने वाले इनके चरित्र प्रमाण पत्र पर यह अंकित किया जाएगा कि ये लोग छेड़छाड़ की घटनाओं में शामिल रहा है। सीएम ने कहा कि ऐसे असमाजिक तत्वों का सामाजिक बहिष्कार करना आवश्यक है। बतादें कि सीएम अशोक गलहोत ने पिछले दिनों ग्रामीण और शहरी ओलिंपिक के उद्घाटन कार्यक्रम में मनचलों का परमानेंट इलाज करने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि मनचले महिलाओं और बच्चियों को परेशान करते हैं। हम इनके नाम आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड को भेजेंगे और इनका परमानेंट इलाज करेंगे। सीएम का ये फैसला उनके इसी वादे का एक्शन प्लान हैं।

     


     

    9. छह राज्यों में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान, जानिए कब होगी वोटिंग और कब आएंगे परिणाम

    देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव (By-elections on 7 assembly seats) की तारीखों का ऐलान (By-election dates announced) हो गया है. इसमें यूपी, पश्चिम बंगाल, केरल, झारखंड और उत्तराखंड की एक-एक सीट और त्रिपुरा की दो सीटें शामिल हैं. यूपी की घोसी, उत्तराखंड की बागेश्वर, बंगाल की धुपगुड़ी, झारखंड की डुमरी, केरल की पुथुपल्ली, त्रिपुरा की बॉक्सानगर और धनपुर सीट पर वोट डाले जाएंगे. आइए जानते हैं कि इन राज्यों में उपचुनाव कब होंगे. देश के छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर 5 सितंबर को उपचुनाव होगा (By-election will be held on 5 September). इसके परिणाम 8 सितंबर को आएंगे. चुनाव आयोग की ओर से जानकारी दी गई कि डुमरी सीट पर उपचुनाव जगरनाथ महतो की मौत के कारण हो रहा है. केरल की पुथुपल्ली सीट पर इलेक्शन ओमान चांडी के निधन की वजह से कराया जा रहा है. उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर चुनाव चंदन कुमार दास की मौत और बंगाल की धुपगुड़ी सीट पर भी विष्णु पद रे के निधन के कारण चुनाव हो रहा है.

     

    10. राहुल गांधी फिर निकालेंगे ‘भारत जोड़ो यात्रा’, जानिए इस बार का रूट

    राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सांसदी वापस आने के बाद कांग्रेस एक्शन मोड में दिख रही है. पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया है कि जल्द राहुल अपनी दूसरी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (India Jodo Yatra) पर निकलेंगे. ये यात्रा गुजरात से मेघालय (Gujarat to Meghalaya) तक होगी. भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 के बारे में ये बातें महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोले (Maharashtra Congress President Nana Patole) ने की हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की पहली भारत जोड़ो यात्रा को अच्छा रेस्पॉन्स मिला था, इसलिए अब दूसरी भारत जोड़ो यात्रा निकालने की तैयारी कर ली गई है. नाना पटोले ने कहा कि जिस वक्त राहुल भारत जोड़ो यात्रा निकालेंगे उसी टाइम महाराष्ट्र कांग्रेस के नेता अपने राज्य में ऐसी ही यात्रा निकालेंगे. नाना पटोले के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी आई है. महाराष्ट्र बीजेपी के उपाध्यक्ष माधव भंडारी ने कहा कि राहुल की भारत जोड़ो यात्रा एक विफल यात्रा थी क्योंकि उसके बाद कई कांग्रेस नेताओं ने पार्टी छोड़ दी. राहुल गांधी ने पहली भारत जोड़ो यात्रा 7 सितंबर 2022 को कन्याकुमारी से शुरू की थी. फिर ये यात्रा 12 राज्यों से होते हुए जम्मू कश्मीर पहुंची थी. इस दौरान राहुल गांधी ने पैदल 4 हजार किलोमीटर का सफर तय किया था. इसमें राहुल गांधी को 136 दिन लगे थे. इस दौरान राहुल गांधी तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, पंजाब से होकर गुजरे थे.

    Share:

    गायब नहीं, दोजख की भट्ठी में झोंक दी जाती हैं लड़कियां

    Wed Aug 9 , 2023
    – योगेश कुमार सोनी हाल ही में संसद में महिलाओं और बच्चियों के गायब होने का आंकड़ा पेश किया गया। वह काफी चौंकाने वाला है। नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो के इस आंकड़े के अनुसार देश में 2019 और 2021 के बीच 18 साल से अधिक उम्र की 1061648 महिलाएं और उससे कम उम्र की 251430 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved