img-fluid

बेटे की स्कूल फीस नहीं भर पाने के मलाल में मां ने खुद को जिंदा जलाया, मौैत

August 08, 2023

फीस को लेकर पति-पत्नी में हुआ था विवाद
इंदौर।  आर्थिक तंगी (Financial crisis) से जूझ रहे दंपत्ति के बीच बच्चे की स्कूल फीस (school fees) को लेकर विवाद हुआ और बच्चे को स्कूल छोडऩे और पति को काम पर रवाना करने के बाद महिला ने खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली। इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया।


आजाद नगर थाना क्षेत्र (Azad Nagar police station area) के मूसाखेड़ी इदरीश नगर की रहने वाली अन्नू पति प्रहलाद के शव का एमवाय अस्पताल में पोस्टमार्टम हो रहा है। बताया जा रहा है कि प्रहलाद बिजली का काम करता है। उनका बेटा संजीवनी स्कूल में पढ़ाई करता है। स्कूल प्रबंधन स्कूल फीस के लिए बच्चे पर दबाव बना रहे थे। उसने घर आकर यह बात बताई। प्रहलाद की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। जिसके चलते वह फीस नहीं भर पा रहा था। इसको लेकर प्रहलाद और अन्नू में विवाद हुआ। अन्नू ने बेटे को स्कूल पहुंचाया, कुछ देर बाद पति भी काम पर चला गया तब तनाव में अन्नू ने खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली। आसपास के लोगों ने उसे जलता देख आग बुझाई और इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई।

Share:

कमलनाथ पहुंचे आदिवासियों के बीच, भाजपा सरकार पर लगाए कई आरोप

Tue Aug 8 , 2023
आदिवासी क्षेत्र से शुरू हुआ कांग्रेस का प्रचार अभियान आदिवासियों परअत्याचार के मामले में नंबर वन बताया इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने कल झाबुआ (Jhabua) से चुनावी अभियान की शुरुआत की और वर्तमान भाजपा सरकार (BJP Govt.) पर आरोपों की झड़ी लगा दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश आदिवासियों में हो रहे अपराध में नंबर वन है, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved