img-fluid

शक्कर बाजार में 80 साल पुराना जर्जर मकान निगम ने ढहाया

August 08, 2023

– कार्रवाई से पहले पूरे क्षेत्र की बिजली काटी
– बेरिकेड््स लगाकर दिया कार्रवाई को अंजाम
इंदौर।
नगर निगम (Municipal Corporation) की टीम ने आखिर आज शक्कर बाजार जैन मंदिर (Jain Temple) के सामने 80 साल पुराने बने मकान को ढहा दिया। मकान की कई मंजिलें खाली पड़ी थी और वह इतना जर्जर था कि कई बार उसका मलबा सडक़ों पर गिरता रहता था।


https://youtu.be/XTe1M3shVR8

एक सप्ताह पहले भी निगम ने मकान को ढहाने की तैयारी की थी, लेकिन विभिन्न कारणों के चलते मामला टल गया था। आज सुबह निगम का रिमूवल (Removal) अमला सबसे बड़ी पोकलेन मशीन लेकर वहां पहुंचा और मकान को तोडऩे की कार्रवाई शुरू की। निगम अधिकारियों के मुताबिक मकान विट्ठलदास पिता बालकृष्ण और सुरेशचंद्र नीमा सहित कई अन्य के नाम पर है। तीन मंजिला इस मकान में कई कमरे बने हुए थे और यह 80 साल पुराना मकान था, जो जगह-जगह से जर्जर और खस्ताहाल हो गया था।

Share:

पूरा प्रदेश सूखा, पिछले 24 घंटों में किसी भी जिले में एक मिलीमीटर बारिश भी नहीं

Tue Aug 8 , 2023
पचमढ़ी में 0.8 मिलीमीटर, इंदौर में 0.2 मिलीमीटर बारिश ही दर्ज भोपाल। प्रदेश में कुछ दिनों पहले तक भारी बारिश दे रहा मानसून (Monsoon) अब कमजोर पड़ता नजर आ रहा है। पिछले 24 घंटों में पूरा प्रदेश सूखा रहा और कहीं भी 1 मिलीमीटर बारिश भी नहीं हुई। इस दौरान इंदौर सहित सिर्फ पांच जिलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved