• img-fluid

    नूंह हिंसा में पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान मुश्ताक का कनेक्‍शन, जांच में जुटी पुलिस

  • August 08, 2023

    नई दिल्‍ली (New Dehli) । नूंह हिंसा (nuh violence) में पाकिस्तानी (Pakistani) कनेक्शन (connection) सामने के आने बाद अब पाकिस्तानी यूट्यूबर (youtuber) जीशान मुश्ताक (Zeeshan Mushtaq) की जांच (Test) शुरू हो गई है। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम से अपना सोश्ल मीडिया अकाउंट शुरू किया था।

    नूंह हिंसा में पाकिस्तानी कनेक्शन सामने के आने बाद अब पाकिस्तानी यूट्यूबर जीशान मुश्ताक की जांच शुरू हो गई है। उसने अहसान मेवाती पाकिस्तानी नाम से अपना सोश्ल मीडिया अकाउंट शुरू किया था। सूत्रों ने बताया कि उसका मेवात क्षेत्र में आना-जाना था।


    मेवात में उसके रिश्तेदार रहते हैं। ऐसे में हरियाणा और राजस्थान की पुलिस के अलावा केंद्रीय जांच एजेंसी उसके रिश्तेदारों की तलाश कर रही हैं। सूत्रों के मुताबिक, जीशान पाकिस्तान से भारत कब-कब आया, हरियाणा और राजस्थान की पुलिस इसकी जानकारी जुटाने के लिए विदेश मंत्रालय की मदद लेगी। विदेश मंत्रालय को पत्र लिखकर उसके भारत आने-जाने की तारीख, वह कहां और किससे मिलने आया था, इसकी जानकारी मांगेगी।

    इसके अलावा मेवात क्षेत्र में उसके अलावा और किन लोगों के पाकिस्तान में रिश्तेदार हैं, इसकी जानकारी भी ली जाएगी। पुलिस का मानना है कि कई लोग अपने रिश्तेदारों से पाकिस्तान मिलने जाते हैं। ऐसे में नूंह हिंसा और मेवातियों के पाकिस्तान कनेक्शन की जांच की जा रही है।

    मेवाती बोली बोलता है अहसान पाकिस्तानी : सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के अनुसार, जीशान मेवाती बोली बोल रहा है। जानकारों का कहना है कि वह मेवाती बोलने में एक्सपर्ट है। इससे उसका मेवात कनेक्शन और मजबूत हो रहा है। लिहाजा आशंका है कि वह भारत आया होगा और यहां काफी दिनों तक रुका होगा। बता दें कि नूंह में हिंसा के बाद अहसान मेवाती सोशल मीडिया अकाउंट से कई वीडियो सामने आए। इसमें वह भड़काऊ बातें कह रहा था।

    वीडियो पोस्ट करने की लोकेशन अलवर दिख रही थी। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया कि वह पाकिस्तान से वीडियो शूट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था।

    – आनंद शर्मा, एसपी अलवर ने कहा, ”जीशान मुश्ताक की तरफ से सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाकर उससे अपलोड की गई वीडियो की साइबर टीम जांच कर रही है। मामले में विदेश मंत्रालय से भी संपर्क किया जा रहा है।”

    Share:

    हार्दिक पांड्या के हाथों में भारत की लाज, टी20 का तीसरा मुकाबला 'करो या मरो' की स्थिति में टीम इंडिया

    Tue Aug 8 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dhli) । भारत (India) और वेस्टइंडीज (West Indies) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज (series) का तीसरा मुकाबला (competition) आज यानी कि 8 अगस्त को गुयाना (Guyana) के प्रोविडेंस स्टेडियम में खेला (played) जाना है। टीम इंडिया (India) के लिए यह मुकाबला ‘करो या मरो’ (‘do or die’)जैसा है। भारत और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved