बंटी गुंजाल, इंदौर: इंदौर के पास एक टूरिस्ट स्पॉट के कुंड में कार गिरने का मामला सामने आया है। हादसा रविवार देर शाम सिमरोल से करीब 20 किमी दूर घाट क्षेत्र में हुआ। कार में 12 साल की बच्ची बैठी थी जिसे बचाने के लिए पीछे-पीछे पिता भी कूद गए। उन्हें बचाने के लिए आसपास के लोग भी कूदे। बेटी और उसके पिता को बचा लिया। दोनों घायल हैं और प्राइवेट अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसा कुंड के ठीक मुहाने पर बगैर लॉक किए कार को खड़ा कर देने से हुआ हैइस घटनाक्रम का वीडियो सोमवार सुबह सामने आया है।
पुलिस के मुताबिक सिमरोल घाट सेक्शन से 10 किमी अंदर लोधिया कुंड में हुआ। कपल अपनी बेटी के साथ वहां घूमने गए थे। इसके बाद पिता ने कार को वहीं कुंड के किनारे ही खड़ी कर दी और हैंड ब्रेक लगाए बगैर पत्नी के साथ नीचे उतर गए। 12 साल की बेटी अकेली कार में थी। तभी अचानक कार फिसलन के कारण कुंड की ओर फिसलने लगी और देखते ही देखते कार कुंड में बोनट के बल पर कुंड में जा गिरी।
https://www.youtube.com/shorts/bbAlcfnZyoM
कार को लुढ़कने से रोकने और बेटी को बचाने के लिए पिता भी कार के पीछे-पीछे कुंड में कूद गए। हादसे के दौरान यहां जमकर चीख पुकार मच गई। यहां आए लोगों को बचाने के लिए बच्ची की मां गुहार लगाने लगी। तभी कुंड के आसपास खड़े कुछ लोगों ने तुरंत बच्ची और उसके पिता को बाहर निकालाकुछ देर बाद उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवा दिया
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved