इंदौर (Indore)। नाबालिग दो बहनें घर में बची एक रोटी के लिए ऐसा झगड़ीं कि बड़ी बहन ने जीवन खत्म करने की ही ठान ली। 14 साल की भूख से परेशान रिंकी ने बड़ी बहन से रोटी में हिस्सा मांगा, तो वह बिफर पड़ी और बाथरूम में जाकर जीवन खत्म करने के लिए फिनाइल पी लिया।
अहीरखेड़ी नई बस्ती कांकड़ हवा बंगला निवासी बबली सोलंकी ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व घर पहुंची तो बड़ी बेटी उल्टियां कर रही थी। जानकारी लगी कि भूख के कारण दोनों बेटियां रोटी के लिए झगड़ पड़ीं और उनमें से एक ने फिनाइल पी लिया। उसने बताया कि 16 साल की बेटी को इलाज के लिए एम.वाय. अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां विभिन्न तरह की जांच के बाद डाक्टरों ने दवाइयां तो दीं, लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ा। थोड़ा सुधार होने के बाद डाक्टरों ने बेटी को घर ले जाने के लिए बोल दिया, जिसके बाद रास्ते में ही बेटी निढाल हो गई और उसे राजमोहल्ला स्थित मेट्रो हास्पिटल मे भर्ती कराना पड़ा, जहां अब तक 40 हजार रुपए इलाज में खर्च हो गए। बबली के अनुसार एम.वाय. अस्पताल में बिना डिस्चार्ज करे ही मरीज को चलता कर दिया। अब कलेक्टर से परिवार मदद की गुहार लगा रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved