• img-fluid

    नूंह में सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन: अब तक 753 निर्माण पर चला बुलडोजर

  • August 07, 2023

    नूंह। हरियाणा (Haryana) के नूंह में हिंसा के बाद राज्य सरकार का बुलडोजर एक्शन जारी है. हिंसा प्रभावित नूंह में प्रशासन ने एक होटल (Hotel) समेत कई अवैध संरचनाओं पर बुलडोजर चला दिया. आरोप है कि नूंह में शोभायात्रा के दौरान जब हिंसा भड़की थी, तब इन्हीं जगहों से शोभायात्रा पर पथराव किया गया था.

    नूंह (Nuh) में नलहर रोड चौक के पास 3 मंजिला सहारा होटल, एक रेस्टोरेंट और टाइल्स के एक शोरूम पर बुलडोजर चला दिया गया. एसडीएम अश्वनी कुमार ने बताया कि ये निर्माण अवैध थे और हिंसा के दौरान उपद्रवियों ने इनका इस्तेमाल पत्थर फेंकने के लिए किया था. पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि लोगों ने सहारा होटल की छत से पत्थर फेंके और फायरिंग की.


    नूंह में अवैध निर्माणों पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है. अब तक 37 जगहों पर 57.5 एकड़ जमीन से अवैध निर्माण हटा दिए गए हैं. नूंह में अब तक 162 स्थाई और 591 अस्थाई निर्माण गिराए जा चुके हैं. इतना ही नहीं नूंह के पुन्हाना, पिंगनवा, नगीना, टौरू और फिरोजपुर झिरका में प्रशासन की अलग-अलग टीमों ने अर्धसैनिक बल और पुलिस के साथ पहुंचकर अतिक्रमण हटाया.

    आरोपियों की तलाश में पुलिस

    पुलिस हिंसा में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है. लगातार अलग अलग जगहों पर छापेमारी की जा रही है. अब तक 56 FIR दर्ज की गई हैं. 147 लोगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें से 8 लोगों को पड़ोसी राजस्थान के भरतपुर-अलवर से गिरफ्तार किया गया है.

    Share:

    मानवयुक्त पनडुब्बी जाएंगी पाताल के रहस्यों को भेदने, जानें क्या है भारत का 'मिशन समुद्रयान'

    Mon Aug 7 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Dehli) । राज्यसभा में केंद्रीय (Central) मंत्री किरेन रिजिजू (Kiren Rijiju) ने कहा कि भारत (India) जल्द ही अपने पहले महासागर (ocean) मिशन समुद्रयान (Mission Samudrayan) के तहत मानवयुक्त पनडुब्बी (submarine ) को गहरे समुद्र (Sea) में भेजने जा रहा है. अमेरिका, चीन जैसे कई विकसित देशों की तरह अब भारत भी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved