• img-fluid

    आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई की बेटी ने सरकार से लगाई ये गुहार, बयां किया दर्द

  • August 06, 2023

    नई दिल्ली: फिल्म इंडस्ट्री (film industry) के जाने माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई (Nitin Desai) ने 2 अगस्त को आत्महत्या कर ली थी. उनके निधन (Nitin Desai) ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को शॉक कर दिया था. 4 अगस्त को उनका अंतिम संस्कार (Funeral) किया गया है. इस दौरान बॉलीवुड के तमाम सितारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी है. वहीं, डायरेक्टर की सुसाइड (suicide) के मामले में एक के बाद एक बड़े खुलासे हो रहे हैं. उनकी मौत को लेकर कहा गया कि एक बड़ा कर्ज ना चुका पाने के चलते उन्हें इतना बड़ा कदम उठाया है. अब इन खबरों पर नितिन देसाई की बेटी मानसी देसाई (Nitin Desai daughter) ने खुलकर बात की है.

    नितिन देसाई की मौत के मामले की जांच कर रही खालापुर पुलिस ने हाल ही में 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. नितिन देसाई की पत्नी ने शिकायत दर्ज करवाई थी. वहीं अब उनकी बेटी का बड़ा बयान सामने आया है. उनकी बेटी मानसी ने स्पष्ट किया कि उसके पिता का कभी भी किसी को धोखा देने का इरादा नहीं था. उन्होंने अपने कर्ज के बारे में भी बताया था. मानसी ने महाराष्ट्र सरकार से अपने पिता को ‘न्याय’ देने का अनुरोध किया.


    ANI से बातचीत में मानसी ने कहा ‘मेरे पिता का किसी को धोखा देने का कोई इरादा नहीं था और वो सभी भुगतान करने जा रहे थे जिसका उन्होंने वादा किया था. महामारी के कारण कोई काम नहीं था और स्टूडियो बंद था और इस वजह से वो अपना नियमित भुगतान नहीं कर पा रहे थे. उन्होंने आगे बताया कि उनके पिता ने 181 करोड़ रुपये का कर्ज लिया था, जिसमें से उन्होंने 86.31 करोड़ रुपये चुकाए. मानसी ने कहा ‘उनपर 181 करोड़ रुपये का कर्ज था पर उन्होंने पहले ही 86.31 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था. हमने फरवरी 2020 में सभी भुगतान कर दिए थे. तब वे छह महीने का ब्याज भी चाहते थे, जिसे मेरे पिता ने पवई में अपना कार्यालय बेचकर भुगतान किया.’ उन्होंने कहा कि लोन कंपनी ने उन्हें ‘झूठा आश्वासन’ दिया और उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी थी.

    इसके बाद उन्होंने महाराष्ट्र सरकार से इस मामले को देखने और उनके पिता को न्याय देने का अनुरोध किया. मानसी ने कहा ‘मैं महाराष्ट्र सरकार से अपील करती हूं कि वह इस मामले को देखें और साथ ही उनकी आखिरी इच्छा के मुताबिक एनडी स्टूडियो का कार्यभार संभालें. कृपया उन्हें न्याय दें.’

    Share:

    PCB का चीफ सिलेक्टर बन सकता है ये दिग्गज, वर्ल्डकप से पहले हो सकता है बड़ा फैसला

    Sun Aug 6 , 2023
    नई दिल्ली। भारत (India) में इसी साल अक्टूबर में होने वाले विश्वकप 2023 (World Cup 2023) से पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) बड़ा फैसला ले सकता है। विश्वकप के मद्देनजर पीसीबी में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दिग्गज बल्लेबाज रहे इंजमाम-उल-हक (inzamam-ul-haq) की वापसी हो सकती है। उन्हें बोर्ड में चीफ सिलेक्टर बनाया जा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved