• img-fluid

    MP चुनाव को लेकर अमित शाह ने दिल्ली में बुलाई अहम बैठक, शामिल होंगे CM शिवराज

  • August 06, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव (Assembly Elections 2023) होने वाले हैं. इसको लेकर सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) की तरफ से रैलियों का दौर शुरू हो गया है. दोनों ही पार्टियों के राष्ट्रीय स्तर के नेता लगातार मध्य प्रदेश के अलग-अलग जिलों में डेरा डाल रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व ने दिल्ली में बड़ी बैठक (big meeting in delhi) करने का फैसला किया है.

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार शाम बैठक बुलाई है. यह बैठक विधानसभा चुनाव को लेकर बुलाई गई है. खबर है कि मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान भी इस बैठक में हिस्सा लेने दिल्ली पहुंच रहे हैं. इस बैठक में और कौन-कौन शामिल हो रहे हैं, इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.


    बता दें कि इन दिनों सीएम शिवराज सिंह चौहान भी अलग-अलग जिलों का दौरा कर रहे हैं और अपने सरकार के कामकाज गिना रहे हैं जिनमें लाडली लक्ष्मी योजना और लाडली बहना योजना का नाम प्रमुखता से लिया जा रहा है. दूसरी तरफ बीजेपी के अभियान को मजबूती देने के लिए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी प्रचार मैदान में उतर गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ पूर्व सीएम कमलनाथ और पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने भी कांग्रेस का अभियान तेज कर दिया है. ये उन विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस की स्थिति मजबूत करने में लगे हुए हैं जहां बीजेपी के हाथों 2018 में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था.

    Share:

    MP Election: मशहूर शायर राहत इंदौरी की पत्नी समेत 2 बड़े नेताओं ने थमा कांग्रेस का दामन

    Sun Aug 6 , 2023
    भोपाल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) के पास आते ही भाजपा और कांग्रेस (BJP and Congress) में नेताओं का इधर से उधर आने-जाने का सिलसिला तेज हो गया है। दोनों ही दलों में नेता अपना सियासी भविष्य सुरक्षित (secure future) देखकर पाला बदल रहे है। रविवार को इसी क्रम में राहत इंदौरी की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved