इंदौर (Indore)। पातालपानी-कालाकुंड के बीच हेरिटेज ट्रेन चलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे लोगों को जल्द खुशखबरी मिल सकती है। रतलाम रेल मंडल के अधिकारियों का कहना है कि वे 8 से 10 दिन के भीतर हेरिटेज ट्रेन शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं। जल्द ही टाइम-टेबल और किराया आदि घोषित कर दिया जाएगा।
अग्निबाण ने 3 अगस्त को (अगस्त आ गया, पटरी पर नहीं आई हेरिटेज ट्रेन) शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया था, जिसमें बताया था कि मानसून सीजन बीतता जा रहा है और रेलवे हेरिटेज ट्रेन शुरू नहीं कर रहा है, इससे प्रकृति प्रेमी और पर्यटक निराश हो रहे हैं। इसके बाद सांसद शंकर लालवानी ने रतलाम रेल मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) से हेरिटेज ट्रेन को लेकर चर्चा की है। सांसद ने बताया है कि डीआरएम ने उन्हें भरोसा दिलाया है कि 8 से 10 दिन के भीतर हेरिटेज ट्रेन चला दी जाएगी। तब तक बची तैयारियां भी पूरी कर ली जाएंगी। यह पहला मौका होगा, जब हेरिटेज ट्रेन महू के बजाय पातालपानी से कालाकुंड के बीच लगभग 10 किलोमीटर लंबे हेरिटेज रूट पर चलेगी। हालांकि, रेल अफसरों को इस बात में संशय है कि ट्रेन को पर्याप्त यात्री मिलेंगे, क्योंकि ढंग का पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण पातालपानी स्टेशन तक पहुंचना आसान नहीं है।
सर्वाधिक यात्री इंदौर से हीमिलते हैं
हेरिटेज ट्रेन को सर्वाधिक यात्री इंदौर से ही मिलते हैं। महू तक तो आना-जाना आसान था, लेकिन पातालपानी स्टेशन के लिए कोई लोक परिवहन सेवा उपलब्ध नहीं है। सांसद ने सिटी बस कंपनी को हेरिटेज ट्रेन के लिए सिटी बस चलाने का प्रस्ताव भी दिया है, ताकि इंदौर के लोग बस में बैठकर पातालपानी स्टेशन पहुंच सकें और हेरिटेज ट्रेन में घूमकर फिर सिटी बस से इंदौर वापस आ सकें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved