इंदौर (Indore)। उत्पादियों ने दो धर्म स्थलों पर निशाना बनाते हुए घटिया हरकत की। इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। मल्हारगंज क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल की दीवार के पास ज्वलनशील पदार्थ से भरी बोटल जो फूटी हुई थी, वहीं कुछ ही दूरी पर एक अन्य ज्वलशील पदार्थ से भरी बोटल फूटी मिली, जिसके बाद वहां लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए तो पता चला कि बाइक से रात को दो युवक और एक एक्टिवा सवार युवक और युवती धार्मिक स्थल के सामने से गुजर रहे थे। कुछ देर बाद वे वापस घूमकर आए और यह हरकत की। सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में एक फूटी बॉटल के पास आग भी लगी थी।
संभवत: उत्पादी नशे में होंगे और साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे की कोशिश में यह कृत्य किया होगा। फिलहाल मल्हारगंज पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया और सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में दिख रहे संदिग्ध उत्पादियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के बाद धार्मिक स्थल से जुड़े लोगों में रोष देखा गया। हालांकि पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस लाइन के सामने भी एक धार्मिक स्थल पर बदमाशों ने सांप्रदायिक सौहार्द बिगाडऩे के मकसद से हरकत की, जिसके बाद गांधी रोड़ पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved