इंदौर (Indore)। पैदा होने से लेकर 5 साल तक के बच्चों को कितने टीके लगे, कितने छूट गए और कितनों को टीके लगना बाकी है, अब यह सारा रिकार्ड यू- विन ऐप के जरिये सरकार के पास सुरक्षित रहेगा। लगभग 11 गम्भीर बीमारियों से बच्चों को बचाने के लिए बच्चों का 5 साल तक सात बार टीकारण किया जाता है, मगर कई बार कई बच्चे किसी न किसी कारण से सारे टीके नहीं लगवा पाते या जरूरी नहीं समझते, ऐसे बच्चों पर निगरानी रखने के लिए यह ऐप अहम भूमिका निभाएगा।
इस ऐप से जहां सरकार के पास बच्चों के टीकाकरण का हिसाब-किताब रहेगा, वहीं बच्चों के माता -पिता को टीकाकरण सम्बन्धित कार्ड को 5 साल तक सम्हालकर रखने से मुक्ति मिल जायेगी अब उनके बच्चे के टीकाकरण का हिसाब -किताब वे एंड्रॉइड मोबाइल पर ऐप के जरिये न सिर्फ देख सकेंगे, बल्कि वह देश के किसी भी कोने में अपने बच्चे को टीका लगवा सकेंगे। यह ऐप पोर्टल से कनेक्ट रहेगा। जिला स्वास्थ्य विभाग इंदौर के टीकाकरण अधिकारी का दावा है कि यह ऐप और पोर्टल कोविड विन पोर्टल की तरह तैयार किया गया है। यह अब तक का विश्व का सबसे बड़ा पोर्टल होगा, क्योंकि इसमें जीरो से लेकर यानी पैदा होने से लेकर 5 साल तक बच्चों के सात बार के टीके का रिकार्ड होगा।
इन गम्भीर बीमारियों से बचाते हैं टीके
पांच साल तक उम्र के हिसाब से बच्चों को जो सात बार टीके लगाए जाते हैं, वह बच्चों को 11 प्रकार की गम्भीर बीमारियों से बचाते हैं। टीबी, पोलियो, हैपेटाइटिस बी, काली खांसी, खसरा, हैजा, गला घोंटू, टिटेनस, रोटो वायरस, टाइफाइड, कण्ठमाला, रूबेला, चिकनपॉक्स कालरा ।
टीकाकरण के लिए ऐसे पंजीयन कराएं
जीरो से लेकर 5 साल के बच्चों के माता-पिता इस एप्लीकेशन यानी ऐप को लोड कर उसमें आधार कार्ड या वोटर कार्ड से लिंक करके खुद पंजीयन कर सकते हैं या अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र की आशा कार्यकर्ता के सहयोग से पंजीयन कराकर इसको मोबाइल पर देखने का सिस्टम समझ सकते हैं।
कल से टीकाकरण अभियान का पहला चरण
कल 7 अगस्त से सघन टीकाकरण इंद्रधनुष अभियान के प्रथम चरण की शुरुआत हो रही है, जो 12 अगस्त तक चलेगा। इसके बाद दूसरा चरण 11 सितंबर से 16 सितंबर तक और तीसरा चरण 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलेगा। इन तीनोंचरणों में नवजात से लेकर 5 साल के बच्चों को तो टीके लगाएंगे ही, इसके अलावा जो बच्चे छूट गए हैं या जिन्होंने टीके नहीं लगवाए हैं, उन्हें ढूंढकर टीके लगाए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved