छिंदवाड़ा: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) इन दिनों छिंदवाड़ा दौरे पर हैं. वह यहां पर श्रीहनुमंत कथा (Shri Hanumant Katha) के वाचन के सिलसिले में पहुंचे हैं. कथा वाचन को लेकर भव्य तैयारी की गई है. वहीं, छिंदवाड़ा (Chhindwara) पहुंचने पर पूर्व सीएम कमलनाथ (Kamal Nath) ने अपने आवास पर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया जबकि उनके बेटे नकुल नाथ (Nakul Nath) ने खुद एयरस्ट्रिप पर जाकर उनकी आगवानी की.
कमलनाथ के आवास पहुंचने पर नकुल नाथ ने टीका लगाकर और आरती उतारकर धीरेंद्र शास्त्री का स्वागत किया जिसके बाद धीरेंद्र शास्त्री ने भी नकुल नाथ को टीका लगाया. उनके आगमन से पहले पूरे रास्ते भारी भीड़ देखी गई और सुरक्षा के व्यापक इंतजाम भी किए गए थे. उधर, एयरस्ट्रिप पर भी धीरेंद्र शास्त्री के फॉलोअर्स की भीड़ देखने को मिली. हर कोई उनकी एक झलक पा लेना चाहता था. इस दौरान नकुल नाथ उनके साथ मौजूद थे.
छिंदवाड़ा के इस कथावाचन को लेकर बागेश्वर धाम सरकार के हैंडल से भी एक वीडियो ट्वीट किया गया है जो श्रीहनुमंत कथा से पहले कलश यात्रा से जुड़ी हुई है. इस कलश यात्रा हजारों की संख्या में श्रद्धालु सिर पर कलश लिए नजर आ रहे हैं. धीरेंद्र शास्त्री के कमलनाथ के गृह शहर छिंदवाड़ा आगमन से पहले ही नकुल नाथ ने लोगों से कथा वाचन में शामिल होने की अपील की थी. उन्होंने कहा था, ”पांच, छह और सात अगस्त धीरेंद्र शास्त्री का सिमरिया मंदिर में भव्य कथा होने जा रहा है. मैं इस भव्य कथा में छिंदवाड़ा वासियों को आमंत्रित करता हूं. उम्मीद करता है कि आप सभी इसका आनंद ले पाएंगे.”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved