• img-fluid

    वर्ल्ड कप से पहले टीम को लगा तगड़ा झटका, इंजरी के कारण बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी

  • August 05, 2023

    नई दिल्ली। भारत में इस साल वनडे वर्ल्ड कप खेला जाना है। इस मेगा इवेंट के लिए सभी टीमें तैयारियां कर रही हैं। 5 अक्टूबर से 19 नवंबर तक खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले टीमें अपने खिलाड़ियों को इंजरी से बचाना चाह रही हैं। इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के एक खिलाड़ी को इंजरी हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट सीरीज के पांचवें मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनके कलाई में चोट आई थी। इस इंजरी के कारण उन्हें और उनकी टीम को काफी बड़ा झटका लग सकता है।

    भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है। ये सीरीज ऑस्ट्रेलिया के लिए काफी अहम है। माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के कप्तान अपनी इंजरी के कारण इस सीरीज को मिस कर सकते हैं। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने हालांकि अभी तक कमिंस की चोट का विवरण नहीं दिया है। कमिंस को अब साउथ अफ्रीका और भारत दौरे पर टीम का नेतृत्व करना है। वर्ल्ड कप से पहले कप्तान का ही टीम में न होना उनके लिए नुकसान हो सकता है।


    भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली सीरीज वर्ल्ड कप से पहले 22 सितंबर से मोहाली में शुरू होगी। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, इस मामले की जानकारी रखने वाले दो सूत्रों ने बताया कि मेडिकल स्टाफ ने फ्रैक्चर की आशंका को खारिज नहीं किया है। पिछले हफ्ते ओवल में एशेज सीरीज की आखिरी टेस्ट के शुरुआती दिन इस तेज गेंदबाज की कलाई चोटिल हो गयी थी। उन्होंने कलाई पर पट्टी लगाकर इस मैच में खेलना जारी रखा था। चोट के कारण कमिंस की गेंदबाजी में कोई बाधा नहीं आई, लेकिन बल्लेबाजी करते समय वह परेशानी में दिखे। भारत के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल सहित दो महीने में छह टेस्ट खेलने के बाद, कमिंस को कुछ समय की छुट्टी मिलने की उम्मीद हैं।

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह ऑस्ट्रेलिया के आगामी सफेद गेंद मैचों के लिए टीम की घोषणा कर सकता है, जिसमें साउथ अफ्रीका और भारत का दौरा भी शामिल है। कमिंस की अनुपस्थिति में मिशेल मार्श टीम की अगुवाई कर सकते है। यह ऑलराउंडर ऑस्ट्रेलिया का टी20 कप्तान बनने की भी दौड़ में भी है। स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने इस साल की शुरुआत में भारत में कमिंस की अनुपस्थिति में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी। ऑस्ट्रेलिया को 30 अगस्त से साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 इंटरनेशनल और पांच वनडे मैच खेलने हैं, जिसके बाद वे वनडे मैचों के लिए भारत की यात्रा करेंगे।

    Share:

    हाथ में कलावा बांधते या उतारते वक्त ध्यान रखें ये बातें, वरना तबाह हो जाएगा पूरा परिवार

    Sat Aug 5 , 2023
    डेस्क। हिंदू धर्म में लाल और पीले रंग से बने कलावे को लेकर कई सारी मान्यताएं प्रचलित हैं जिसे लोग आज भी अपनाते हैं। किसी भी धार्मिक अनुष्ठानों या शुभ कार्य के समय हाथ में कलावा या मौली बांधने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। शास्त्रों में भी इसे बेहद ही महत्वपूर्ण माना […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved