• img-fluid

    फुट ओवरब्रिज तोड़े बगैर लगा दी मेट्रो कॉरिडोर की गर्डर

  • August 05, 2023

    सुपर कॉरिडोर पर मेट्रो कंपनी ने पूरा किया काम

    इंदौर। सुपर कॉरिडोर (super corridor) पर बनाए जा रहे मेट्रो कॉरिडोर के रास्ते में आने वाले फुट ओवरब्रिज (foot overbridge) को तोड़े बिना मेट्रो कंपनी ने कॉरिडोर (corridor) की गर्डर सफलतापूर्वक स्थापित कर दी। पहले लग रहा था कि मेट्रो कॉरिडोर के कारण फुट ओवरब्रिज तोडऩा पड़ेगा, लेकिन इसे बचाने के लिए अफसरों ने दूसरे तरीके से काम किया। यह फुट ओवरब्रिज गांधी नगर डिपो से थोड़ा आगे बोहरा कॉलोनी के दोनों सिरों को जोडऩे के लिए सुपर कॉरिडोर के साथ बनाया गया था।


    अफसरों का कहना है कि बाकी हिस्सों में दो पिलरों के बीच सेगमेंट लगाए गए हैं, लेकिन बोहरा कॉलोनी में कंपनी ने सेगमेंट की जगह गर्डर का इस्तेमाल किया है। यदि सेगमेंट लगाकर काम किया जाता तो फुट ओवरब्रिज की छत (टॉप) हटाना पड़ती। इससे ब्रिज को बंद करना पड़ता और लोगों की आवाजाही रोकना पड़ती। अब मेट्रो ट्रेन संचालन के दौरान भी लोग फुट ओवरब्रिज का वर्तमान की तरह उपयोग कर सकेंगे।

    रेलवे को भेजी मेट्रो प्रोजेक्ट की डिजाइन-ड्राइंग

    सूत्रों ने बताया कि मेट्रो कंपनी को सुपर कॉरिडोर पर बने आठ लेन रेल ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही इंदौर-फतेहाबाद रेल लाइन पर सेगमेंट लांच करना है। इसके लिए रेलवे को पिलर और सेगमेंट आदि की डिजाइन-ड्राइंग भेज दी है। जल्द ही रेल लाइन के ऊपर सेगमेंट लांचिंग का काम होगा। यही प्रक्रिया एमआर-10 ब्रिज पर भी करना होगी, क्योंकि वहां भी इंदौर-देवास रेल लाइन के ऊपर से मेट्रो कॉरिडोर गुजरना है

    Share:

    भोपाल में डॉक्टर की आत्महत्या के विरोध में इंदौरी डॉक्टरों ने प्रदर्शन कर की हड़ताल

    Sat Aug 5 , 2023
    इंदौर। भोपाल गांधी चिकित्सा महाविद्यालय (Bhopal Gandhi Medical College) के स्त्री रोग विभाग की जूनियर डॉक्टर (Junior Doctor) की आत्महत्या के बाद प्रदेशभर के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन समर्थन में उतर आए हैं । एमवाय (MY Hospital) के बाहर जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन (Junior Doctors Association) के डॉक्टरों ने मिलकर विरोध प्रदर्शन किया। जूनियर डॉक्टरों ने जहां […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved