img-fluid

इस दिन रिलीज होगी हंसल मेहता की वेब सीरीज, Scam 2003 Teaser घोटाले की कहानी

August 05, 2023

नई दिल्‍ली (New Dehli) । हंसल (Hansel) मेहता की वेब सीरीज (series) ‘स्कैम 1992’ (‘Scam 1992’) के बाद अब उसके अगले पार्ट की पूरी तैयारी (Preparation) हो चुकी है। इस बार उससे भी बड़ा घोटाला (scam) सीरीज में दिखाया जाएगा। सोनी लिव की तीसरी एनिवर्सिरी पर शुक्रवार की रात को वेब सीरीज ‘स्कैम 2003’ का टीजर रिलीज किया गया। मेकर्स ने वेब सीरीज बनाने की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी थी। ‘स्कैम 2003’ अब्दुल करीम तेलगी पर आधारित है, जिसने 30 हजार करोड़ का स्टांप पेपर घोटाला किया था। इसकी कहानी पत्रकार संजय सिंह की किताब ‘रिपोर्टर की डायरी’ से ली गई है। टीजर के साथ मेकर्स ने वेब सीरीज की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है।


और भी बड़े घोटाले की कहानी
टीजर की शुरुआत मनोज बाजपेयी की दमदार आवाज से होती है। बैकग्राउंड में उनकी आवाज सुनाई देती है। 1.26 मिनट के टीजर में ‘स्कैम 1992’ का भी जिक्र किया जाता है जब हर्षद मेहता ने 5 हजार करोड़ का घोटाला किया। फिर कहानी में 2003 आता है और एक धोखाधड़ी को उजागर किया जाता है। बैकग्राउंड में कहा जाता है, ‘इस बार स्कैम इतना बड़ा था कि गणितज्ञ के देश में जीरो कम पड़ गए, 3 नहीं 30 हजार करोड़। खेल बड़ा था और खिलाड़ी…।’

कब रिलीज होगी वेब सीरीज
टीजर में दिखाया जाता है कि किस तरह अब्दुल करीम तेलगी ने धोखाधड़ी कर अपना एक पूरा साम्राज्य खड़ा कर लिया। वह कहता है, ‘मुझे पैसे कमाने का कोई शौक नहीं है क्योंकि पैसा कमाया नहीं बनाया जाता है।’ वीडियो में ‘स्कैम 1992’ का टाइटल ट्रैक भी सुनाई देता है जो टीजर को और प्रभावी बना देता है। वेब सीरीज 2 सितंबर 2023 को सोनी लिव पर रिलीज की जाएगी।

तुषार हीरानंदानी हैं डायरेक्टर
हंसल मेहता केवल शो रनर हैं। इस बार डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी हैं। हंसल मेहता ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘लाइफ में आगे बढ़ना है तो डेयरिंग तो करना पड़ेगा ना डार्लिंग। यह है स्कैम 2003। कमाल के करण व्यास (राइटर), डायरेक्टर तुषार हीरानंदानी। अपलॉज सोशल और एसपीएन स्टूडियोज नेक्स्ट के साथ। तेलगी की भूमिका में गगन देव रायर। ट्रेलर जल्द आएगा। 2 सितंबर 2023 को रिलीज होगी।’

यूजर्स का रिस्पॉन्स
‘स्कैम 2003’ को लेकर फैन्स काफी एक्साइटेड हो गए हैं। वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट किया, ‘बेस्ट ओटीटी कंटेट आने वाला है।’ एक यूजर कहते हैं, ‘सॉलिड दिख रहा है।’ एक ने कहा, ‘मजा आने वाला है।’

Share:

गंभीर आरोपों के बावजूद ट्रंप की उम्मीदवारी को मिल रहा जबरदस्त समर्थन, मुकदमों को बताया 'बाइडन की हताशा'

Sat Aug 5 , 2023
वॉशिंगटन। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुद पर दर्ज मुकदमों को यह कहकर खारिज कर दिया कि यह जो बाइडन की हताशा है। ट्रंप शुक्रवार को दक्षिणपंथी माने जाने वाले अलबामा के दौरे पर थे। अलबामा में ट्रंप को जबरदस्त समर्थन मिला। ट्रंप पर 2020 के चुनाव नतीजों को पलटने का आरोप है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved