img-fluid

अब मतदान के लिए ऑनलाइन स्लॉट कर सकेंगे बुक

August 04, 2023

33763 बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा देगा आयोग

दिव्यांगों का भी रखा जाएगा ख्याल, सूची की जा रही तैयार

इंदौर। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए चुनाव आयोग बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा देगा। इंदौर जिले के 33 हजार 763 मतदाता बैलेट पेपर के माध्यम से घर बैठे ही मतदान कर सकेंगे। स्लॉट बुकिंग के माध्यम से बिना लाइन में लगे मतदान की सुविधा भी दी जाएगी।

राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ आगामी चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने भी कमर कस ली है। निर्वाचन विभाग ने जहां अब तक अधिकारियों की ट्रेनिंग प्रक्रिया पूरी कराई है, वहीं अब बीएलओ और सुपरवाइजर को ट्रेंड करने के बाद मतदाता सूची का पुनरीक्षण कराया जा रहा है। इसके साथ ही मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं की सुविधा का ध्यान रखने की प्रणाली लागू की जा रही है, जिसके चलते बुजुर्ग मतदाताओं को घर बैठे मतदान करने की सुविधा दी जाना प्रस्तावित किया गया है। जिले में अब तक अपडेट की गई मतदाता सूची में 80 से 89 उम्र के मतदाताओं की संख्या 29293 और 90 से 99 उम्र के मतदाता 4228 हैं, वहीं 100 से 109 उम्र के मतदाताओं की संख्या 234 दर्ज है। इसके अलावा 110 से 119 तक के मतदाता सिर्फ 7 ही है, वहीं 120 से अधिक उम्र के मतदाता विधानसभा सांवेर में 1 ही है। इन मतदाताओं की उम्र का ध्यान रखते हुए इन्हें विशेष सुविधा दी जाएगी।


स्लॉट बुकिंग से भी होगा मतदान

इस बार 80 वर्ष से ऊपर के बुजुर्ग और 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले मतदाता को घर बैठे मतदान करने का भी विकल्प दिया जाएगा। संबंधित क्षेत्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता के संपर्क करने पर मतदान दल उनके घर मतदान की तारीख से पांच से सात दिन पहले जाएंगे और उनसे वैलेट पेपर से मतदान कराया जाएगा। इन मतदाताओं को मतदान केंद्र पर लगने वाली लाइन से भी आजादी मिलेगी। नई पहल के माध्यम यह मतदाता मोबाइल ऐप से स्लॉट बुक कर सकेंगे, ताकि उन्हें तय समय पर मतदान कराया जा सके।

दिव्यांगों को भी मिलेगी सुविधा

निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिले की 9 विधानसभाओं में 80 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 33 हजार से अधिक है। कर्मचारी इन मतदाताओं में से यह भी पता लगाएंगे कि ऐसे कितने मतदाता हैं, जो 40 प्रतिशत दिव्यांगता वाले हैं, जो मतदान केंद्र तक नहीं आ पाएंगे। ऐसे मतदाताओं को चिंहित किया जाएगा और उन्हें घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा प्रदान की जाएगी, वहीं सामान्य मतदाताओं के लिए केंद्रों के बाहर मोबाइल रखने की भी व्यवस्था की जाएगी। इसके लिए वॉलेंटियर के साथ बॉक्स या पेटी मोबाइल रखने के लिए रखी जाएगी।

Share:

भूमाफिया चिराग शाह को नहीं मिली अग्रिम जमानत

Fri Aug 4 , 2023
जुगाड़ू भूमाफिया अब हाईकोर्ट जाएगा इन्दौर। कालिंदी गोल्ड में प्लाटों की धोखाधड़ी के मामले में चंपू उर्फ रितेश अजमेरा और हैप्पी धवन जहां जेल यात्रा कर चुके हैं, वहीं अब तक दांव-पेंच से बचे रहे चिराग शाह की अग्रिम जमानत सेशन कोर्ट से रद्द हो चुकी है। अब कई के आशियाने के सपनों को चूर […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved