• img-fluid

    रेलवे में होगी बंपर भर्तियां! सरकार ने संसद में बताया- 2.5 लाख पद खाली

  • August 04, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi) । रेलवे (Railway) में दो लाख 50 हजार से अधिक पद (Post) खाली हैं। इसमें सर्वाधिक पद उत्तर रेलवे में रिक्त हैं। खाली पदों में अधिकांश रेल संरक्षा वर्ग के हैं। रेलवे का कहना है कि विभाग में खाली पदों (vacancies) को भरने की प्रक्रिया सतत चलती है। 2019 में खाली पदों को भरने का काम लगभग पूरा कर लिया गया है। रेल मंत्रालय ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में उपरोक्त जानकारी दी है।


    जवाब में कहा गया है कि एक जुलाई 2023 की स्थिति के अनुसार रेलवे में कुल 2,63,913 पर रिक्त हैं। इसमें अराजपत्रित वर्ग में 261233 व राजपत्रित वर्ग में 2680 पद खाली हैं। इसमें उत्तर रेलवे में सर्वाधिक 32468 पद उत्तर रेलवे में रिक्त हैं। पूर्वी रेलवे में 29869, पश्चिम रेलवे में 25597 व मध्य रेलवे में 25281 पद रिक्त हैं।

    30 जून 2023 तक ग्रुप सी (लेवल-1) के तहत 1,36,773 उम्मीदवारों का पैनलबद्ध किया गया है। इसमें से 1,11,728 पर रेल संरक्षा वर्ग के हैं। पैनलबद्ध उम्मीदवारों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, इसमें एक से डेढ़ साल तक समय लगेगा। इसके पश्चित उनकी नियुक्ति की जाएगी।

    रेलवे ने अपने उत्तर में बताया है कि 1,39,050 रिक्त पदों को पैनलबद्ध करने भर्ती की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। विदित हो कि रेलवे ने मार्च 2019 में रिक्त पदों को भरने की षोषणा की थी। कोराना महामारी के चलते इसमें थोड़ी देरी हुई है।

    Share:

    'INDIA' नाम से फैलेगी राज‍नीतिक हिंसा और नफरत, गठबंधन के खिलाफ दिल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका

    Fri Aug 4 , 2023
    नई दिल्‍ली (New DEhli)। INDIA यानी नए गठबंधन इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस (violence) के नाम के शॉर्ट फॉर्म (short form) के खिलाफ दिल्ली (Delhi) हाईकोर्ट (High Court) में जनहित याचिका (petition) दाखिल हुई है। याचिकाकर्ता का कहना है कि इसके चलते चुनाव के दौरान देश की कानून-व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। खबर है कि […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved