• img-fluid

    केंद्र ने कोयला खदान वाले छह राज्यों को 704 करोड़ रुपये किए स्थानांतरित

  • August 04, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने कोयला खदानों (coal mines) की छठे चरण की नीलामी (Sixth phase auction) से मिले 704 करोड़ रुपये (Rs 704 crore) कोयला संपन्न छह राज्यों को हस्तांतरित कर दिए हैं। यह सभी छह राज्यों के 18 कोयला खदानों की नीलामी से प्राप्त होने वाली कुल राशि की पहली किश्त है। मंत्रालय ने कहा कि यह राशि राज्यों में हो रहे विकास कार्य पर खर्च होगी।


    कोयला मंत्रालय ने गुरुवार को बताया कि कोयला खदानों की नीलामी से मिली 704 करोड़ रुपये की अग्रिम राशि को छत्तीसगढ़, झारखंड, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल को दी गई है। मंत्रालय ने कोयला खदानों की नीलामी से मिली 704 करोड़ रुपये की राशि में ओडिशा को 199 करोड़ 81 लाख 43 हजार 795 रुपये, मध्य प्रदेश को 188 करोड़ 85 लाख 92 हजार 781 रुपये, छत्तीसगढ़ को 147 करोड़ 18 लाख 30 हजार 625 रुपये, झारखंड को 130 करोड़ 99 लाख 10 हजार 648 रुपये, महाराष्ट्र को 187 करोड़ 50 लाख रुपये और पश्चिम बंगाल को 187 करोड़ 50 लाख रुपये जारी किए हैं।

    कोयला मंत्रालय के मुताबिक कोयला खदानों की नीलामी में सफल बोली लगाने वाली सभी कंपनियां दूसरी और तीसरी किश्त सीधे राज्य सरकार के खाते में जमा कराएंगी। मंत्रालय ने नीलामी में बोली लगाने वाली सभी कंपनियों को पूरी राशि को तीन बार में जमा करने का निर्देश दिया है।

    Share:

    केंद्र सरकार ने लैपटॉप और टैबलेट के आयात पर लगाया ‘अंकुश’

    Fri Aug 4 , 2023
    – चीन जैसे देशों से आयात घटाना और ‘मेक इन इंडिया’ को बढ़ावा देना है मकसद नई दिल्ली (New Delhi)। केंद्र सरकार (Central government) ने लैपटॉप (Laptop), टैबलेट (Tablet), ऑल-इन-वन पर्सनल कंप्यूटर (All-in-One Personal Computer), अल्ट्रा स्मॉल फॉर्म फैक्टर (यूएसएफएफ) कंप्यूटर और सर्वर के आयात पर ‘अंकुश’ लगा दिया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved